पाकिस्तान ने शनिवार को दुकानों, फैक्ट्रियों, निर्माण स्थलों और कुछ अन्य व्यवसायों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी। जबकि पाकिस्तान में शनिवार को 1637 नए मामले सामने आए और 24 लोगों की इस वायरस से मौत हुई। इससे पहले, देश में गुरुवार को सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे, जब 1764 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि सरकार प्रतिबंधों में ढील दे रही है क्योंकि यह दैनिक मजदूरी पर निर्भर लाखों परिवारों को सहायता प्रदान नहीं कर सकती है। हालांकि, सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो सख्ती बढ़ा दी जाएगी। वहीं, पाकिस्तान में संक्रमितों की 27474 तक पहुंच गई है।
दक्षिण कोरिया में कोरोना के नए मामले सामने आए
कोरोना वायरस पर काबू पा लेने वाले देश दक्षिण कोरिया में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामले सामने आना शुरू हो गए हैं। शनिवार को दक्षिण कोरिया में 18 नए मामले सामने आए, इसके बाद एक बार फिर देश में नाइटक्लब और बार को बंद करने का आग्रह किया गया है।
पांच दिनों में पहली बार 10 से ज्यादा नए मामलों के सामने आने के बाद शुक्रवार को दक्षिण कोरिया ने नाइटक्लब को एक महीने के लिए बंद करने का आग्रह किया। गौरतलब हो कि नए मामलों में गिरावट के बाद सरकार ने सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों को कम करने और स्कूलों को फिर से खोलने की योजना की घोषणा की थी। ज्यादातर नए मामले राजधानी सियोल के इटावन जिले से जुड़े हैं, जहां एक 29 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाए जाने से पहले तीन नाइटक्लबों में गया था।
वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील और ईटली जैसे देश इस बात को लेकर कशमश में हैं कि कैसे व्यापार और सार्वजनिक गतिविधि पर लगे अंकुश को हटाया जाए। दूसरी तरफ, कुछ अन्य देश ऐसे भी हैं, जहां नए प्रतिबंधों को लागू किया जा रहा है। मध्यपूर्व में कुवैत ने लॉकडाउन को रविवार से बढ़ाकर 30 मई तक करने की घोषणा की है।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से 39 लाख के करीब लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, कोविड-19 से दुनियाभर में 2,70,000 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं।