एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Fri, 01 May 2020 12:53 AM IST
ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड स्टार्स को गहरा सदमा लगा है। लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए स्टार्स लगातार ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभिनेता शाहरुख खान ने एक पोस्ट लिखकर दुख जताया है।
Cảm ơn ad, bài viết giúp mình tiết kiệm nhiều thời gian.