न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर।
Updated Sat, 30 May 2020 02:38 AM IST
भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर लाल शर्मा (फाइल फोटो)
– फोटो : Soical Media
ख़बर सुनें
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि श्री भंवर लाल शर्मा जी के निधन से व्यथित हूं। राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने में उनकी भूमिका अत्यंत मूल्यवान थी। सरलता और निस्वार्थ भाव उनक स्वभाव था। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।
Anguished by the passing away of Shri Bhanwar Lal Sharma Ji. His role in strengthening the Party in Rajasthan was extremely valuable. Simplicity and selflessness came naturally to him. Condolences to his family and well wishers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि श्री भंवर लाल शर्मा जी के निधन से व्यथित हूं। राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने में उनकी भूमिका अत्यंत मूल्यवान थी। सरलता और निस्वार्थ भाव उनक स्वभाव था। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।
वसुंधरा राजे ने भी जताया दुख
शर्मा के निधन पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी शोक जताया है। उन्होंने भी ट्वीट करके कहा कि भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री भंवर लाल शर्मा जी के निधन का समाचार सुन मन व्यथित है। जनसंघ के स्तंभकार, उन्होंने अपने लम्बे राजनीतिक सफर में हमेशा गरीबों व वंचितों की आवाज उठाई तथा समाजसेवा को अपने जीवन का परम ध्येय माना। इस ट्वीट के साथ राजे ने एक तस्वीर भी साझा की है।
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री भंवर लाल शर्मा जी के निधन का समाचार सुन मन व्यथित है। जनसंघ के स्तंभकार, उन्होंने अपने लम्बे राजनीतिक सफर में हमेशा गरीबों व वंचितों की आवाज उठाई तथा समाजसेवा को अपने जीवन का परम ध्येय माना। pic.twitter.com/rZUgqD9paF
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 29, 2020
मुख्यमंत्री गहलोत ने भी शर्मा के निधन पर ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मंत्री भंवर लाल शर्मा के निधन का समाचार दुखद है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।