वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, पेशावर
Updated Sun, 26 Apr 2020 04:06 PM IST
पाकिस्तान के सुरक्षा जवानों ने मुठभेड़ में नौ आतंकवादियों को मार गिराया है। दरअसल अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले में यह मुठभेड़ हुई। यहां भारी मात्रा में हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक से हमला कर दिया, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में सुरक्षकर्मियों ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि, इस दौरान दो सैनिक भी मारे गए।
पाकिस्तान की थल सेना की तरफ से बताया गया है कि आतंकवादियों ने शनिवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के पास दत्ता खेल तहसील के टूटनारई इलाके में हमला किया। इस हमले के जवाब में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और नौ आतंकवादियों को मार गिराया। इस बीच एक जिंदा आतंकवादी को गिरफ्तार भी किया गया है।
इस मुठभेड़ में दो सैनिक मारे गए। वहीं, पांच जवान घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दरअसल इससे पहले पाक की तरफ से यह दावा किया जाता रहा है कि उत्तरी वजीरिस्तान को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया था, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उनमें से कुछ भाग कर अफगानिस्तान चले गए, जो अक्सर ही इलाके में हमला करते रहते हैं।
पाकिस्तान के सुरक्षा जवानों ने मुठभेड़ में नौ आतंकवादियों को मार गिराया है। दरअसल अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले में यह मुठभेड़ हुई। यहां भारी मात्रा में हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक से हमला कर दिया, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में सुरक्षकर्मियों ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि, इस दौरान दो सैनिक भी मारे गए।
पाकिस्तान की थल सेना की तरफ से बताया गया है कि आतंकवादियों ने शनिवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के पास दत्ता खेल तहसील के टूटनारई इलाके में हमला किया। इस हमले के जवाब में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और नौ आतंकवादियों को मार गिराया। इस बीच एक जिंदा आतंकवादी को गिरफ्तार भी किया गया है।
इस मुठभेड़ में दो सैनिक मारे गए। वहीं, पांच जवान घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दरअसल इससे पहले पाक की तरफ से यह दावा किया जाता रहा है कि उत्तरी वजीरिस्तान को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया था, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उनमें से कुछ भाग कर अफगानिस्तान चले गए, जो अक्सर ही इलाके में हमला करते रहते हैं।