बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 22 May 2020 10:03 AM IST
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आर्थिक पैकेज के बाद अब आरबीआई गवर्नर अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ बड़े एलान कर सकते हैं। देश में लॉकडाउन अब 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में उनकी यह कॉन्फ्रेंस बेहद अहम है।
प्रमुख बातें:
- आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि एमपीसी की बैठक तीन से पांच जून को होनी थी। लेकिन इसे पहले ही कर लिया गया है। यह 20 से 22 मई के दौरान की गई।
- बैठक में अधिकांश सदस्य रेपो रेट घटाने के पक्ष में थे। रेपो रेट में 40 आधार अंकों की कटौती की गई है और यह 4.40 फीसदी से कम होकर चार फीसदी रह गई।
- साथ ही रिवर्स रेपो रेट 3.75 फीसदी से कम होकर 3.35 फीसदी कर दी गई है।
- उन्होंने बताया कि इस छमाही में महंगाई उंचाई पर बनी रहेगी। हालांकि अगली छमाही में इसमें नरमी आ सकती है।
- लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियों में भारी गिरावट आई है। छह बड़े औद्योगिक राज्य में ज्यादातर रेड जोन रहे। इनका देश की अर्थव्यवस्था में 60 फीसदी हिस्सा है।
- मार्च में कैपिटल गुड्स के उत्पादन में 36 फीसदी की गिरावट देखी गई।
- कंज्यूमर ड्यूरेबल के उत्पादन में 33 फीसदी की गिरावट आई।
- मार्च में औद्योगिक उत्पादन में 17 फीसदी की गिरावट देखी गई।
- वहीं खरीफ की बुवाई में 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।