एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 28 Apr 2020 10:36 AM IST
‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल आजकल अपने ट्वीट को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। अरुण से एक यूजर के अवॉर्ड न मिलने को लेकर सवाल किया था जिसका जवाब अभिनेता ने दिया। इसके बाद से #AwardforRamayan ट्रेंड करने लगा। अभिनेता ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और कहा कि उनकी अवॉर्ड पाने की कोई इच्छा नहीं थी। अब अभिनेता के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आगे की स्लाइड में देखिए किसने क्या कहा।
Rất phù hợp với người mới bắt đầu như mình.