Coronavirus In Delhi: First One Thousand Cases In 42 Days, Last Thousand Case In Only Eight Days – दिल्ली में पहले 1000 मामले 42 दिन में आए, आखिरी एक हजार में सिर्फ आठ दिन लगे




दिल्ली में कोरोना वायरस
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर कुछ आंकड़े साझा किए हैं। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले एक हजार मामले 42 दिनों में आए लेकिन आठ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या 2,000 से बढ़कर 3,000 हो गई।

दिल्ली में संक्रमण का पहला मामला एक मार्च को सामने आया था । इसके बाद 11 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1000 को पार कर 1069 हो गई। जबकि 11 अप्रैल तक 19 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में एक ही दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 356 मामले 13 अप्रैल को सामने आए थे । जिसके बाद संक्रमण ने गति पकड़ी और 19 अप्रैल को संक्रमण के मामलों की संख्या 2000 को पार कर गई।

इसके बाद 27 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3108 हो गई। सोमवार को मृतकों की संख्या 54 हो गई। दिल्ली में 26-27 अप्रैल को संक्रमण से मौत का मामला सामने नहीं आया । दिल्ली में 27 अप्रैल तक 877 लोग ठीक हो चुके हैं और फिलहाल संक्रमण के 2177 मामले हैं ।

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर कुछ आंकड़े साझा किए हैं। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले एक हजार मामले 42 दिनों में आए लेकिन आठ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या 2,000 से बढ़कर 3,000 हो गई।

दिल्ली में संक्रमण का पहला मामला एक मार्च को सामने आया था । इसके बाद 11 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1000 को पार कर 1069 हो गई। जबकि 11 अप्रैल तक 19 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में एक ही दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 356 मामले 13 अप्रैल को सामने आए थे । जिसके बाद संक्रमण ने गति पकड़ी और 19 अप्रैल को संक्रमण के मामलों की संख्या 2000 को पार कर गई।
इसके बाद 27 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3108 हो गई। सोमवार को मृतकों की संख्या 54 हो गई। दिल्ली में 26-27 अप्रैल को संक्रमण से मौत का मामला सामने नहीं आया । दिल्ली में 27 अप्रैल तक 877 लोग ठीक हो चुके हैं और फिलहाल संक्रमण के 2177 मामले हैं ।




Source link

Leave a comment