एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 30 May 2020 08:35 AM IST
टीवी अभिनेता सुनील लहरी ने खुलासा किया है कि शुरुआत में रामायण सीरियल में अरविंद त्रिवेदी के रावण बनने का उन्हें सबसे ज्यादा दुख हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने गौरवशाली अभिनय किया। सुनील लहरी ने यह बात सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करके बताई है। वह और अरविंद त्रिवेदी साल 1987 में आए रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल में लक्ष्मण और रावण के किरदार में नजर आए थे।