Ramayan Actor Sunil Lahri Reveal He Was Initially Disappointed That Arvind Trivedi Was Playing Raavan – अरविंद त्रिवेदी को ‘रावण’ के किरदार में देख निराश हो गए थे ‘लक्ष्मण’, फिर उनके अभिनय ने ऐसे जीता दिल




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 30 May 2020 08:35 AM IST

टीवी अभिनेता सुनील लहरी ने खुलासा किया है कि शुरुआत में रामायण सीरियल में अरविंद त्रिवेदी के रावण बनने का उन्हें सबसे ज्यादा दुख हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने गौरवशाली अभिनय किया। सुनील लहरी ने यह बात सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करके बताई है। वह और अरविंद त्रिवेदी साल 1987 में आए रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल में लक्ष्मण और रावण के किरदार में नजर आए थे। 




Source link

Leave a comment