अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Updated Sat, 30 May 2020 08:22 AM IST
ख़बर सुनें
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर रखा है। जिसके बाद से दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है।
दरअसल, खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपोरा इलाके में आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद भारतीय सेना, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों से सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल दो आतंकी घिरे होने की सूचना है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।