न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 14 May 2020 03:03 AM IST
देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में जारी लॉकडाउन में समय के साथ-साथ जरूरी राहतें भी दी जा रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक रेलवे 22 मई से मेल, एक्सप्रेस और शताब्दी ट्रेनों का संचालन शुरू कर सकता है। बता दें कि अभी तक लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर चुका है। इसके अलावा रेलवे ने राजधानी स्पेशल ट्रेन भी शुरू की हैं।
जानकारी के अनुसार श्रमिक और राजधानी स्पेशल की तरह ही शताब्दी स्पेशल और इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इस सुविधा के शुरू होने से मध्यम वर्ग को खासी राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार इन एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी फर्स्ट क्लास में वेटिंग के 20 टिकट रहेंगे। वहीं, एसी सेकेंड क्लास में वेटिंग के 50 और एसी थर्ड क्लास में वेटिंग के 100 टिकट रखे जाएंगे। स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट में 200 टिकट रखे जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों के लिए वेटिंग टिकट भी मिल सकेगा। अभी तक चल रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग में यह सुविधा नहीं है। हालांकि, तत्काल और प्रीमियम तत्काल की सुविधा इन ट्रेनों के लिए भी उपलब्ध नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग 15 मई से शुरू हो सकती है। टिकट बुकिंग का माध्यम ऑनलाइन ही रहेगा। ट्रेनों के मार्ग की घोषणा 15 मई से पहले हो सकती है।
सार
- टिकट बुकिंग में वेटिंग की सुविधा दे सकता है रेलवे
- सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगी टिकट बुकिंग
- 15 से इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग शुरू हो सकती है
विस्तार
देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में जारी लॉकडाउन में समय के साथ-साथ जरूरी राहतें भी दी जा रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक रेलवे 22 मई से मेल, एक्सप्रेस और शताब्दी ट्रेनों का संचालन शुरू कर सकता है। बता दें कि अभी तक लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर चुका है। इसके अलावा रेलवे ने राजधानी स्पेशल ट्रेन भी शुरू की हैं।
जानकारी के अनुसार श्रमिक और राजधानी स्पेशल की तरह ही शताब्दी स्पेशल और इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इस सुविधा के शुरू होने से मध्यम वर्ग को खासी राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार इन एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी फर्स्ट क्लास में वेटिंग के 20 टिकट रहेंगे। वहीं, एसी सेकेंड क्लास में वेटिंग के 50 और एसी थर्ड क्लास में वेटिंग के 100 टिकट रखे जाएंगे। स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट में 200 टिकट रखे जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों के लिए वेटिंग टिकट भी मिल सकेगा। अभी तक चल रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग में यह सुविधा नहीं है। हालांकि, तत्काल और प्रीमियम तत्काल की सुविधा इन ट्रेनों के लिए भी उपलब्ध नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग 15 मई से शुरू हो सकती है। टिकट बुकिंग का माध्यम ऑनलाइन ही रहेगा। ट्रेनों के मार्ग की घोषणा 15 मई से पहले हो सकती है।
Source link