Political Reaction After Pm Narendra Modi Speech, Know Whats Other Leaders Says About Economical Announcement – पीएम मोदी के भाषण पर क्या है अन्य नेताओं और उद्योगपतियों की प्रतिक्रिया?




वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण- अटल निर्भर भारत अभियान के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है जो कि जीडीपी का 10 फीसदी यानी करीब 20 लाख करोड़ रुपये है। इससे मध्यम वर्ग और एमएसएमई यानी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग काफी को काफी फायदा पहुंचेगा। यदि हमारा संकल्प #selfreliantIndia है तो हमारे पास वह सब कुछ है जिसकी मदद से हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। कौशल, उद्यम और भावना की मदद से हमने कच्छ के भूकंप से हुई तबाह हुई धरती को एक समृद्ध क्षेत्र में परिवर्तित कर दिया। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- यह विशेष आर्थिक पैकेज, संकट की इस घड़ी में भारत में एक नया आत्म विश्वास पैदा करेगा। समर्थ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण  के लिए प्रधानमंत्री जी की इस घोषणा से देश की 130 करोड़ जनता में एक विश्वास और भरोसे का भाव जगा है।

मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान- आत्मनिर्भरता, आत्मबल और आत्मविश्वास! यही तो भारत की असली पहचान है। पीएम मोदी की प्रेरणा से देश की 130 करोड़ जनता कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। #AtmanirbharBharat के निर्माण से ही सशक्त विश्व का निर्माण होगा, #PMModi के इस स्वप्न को साकार करने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं!  

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआईएम) के महासचिव सीताराम येचुरी- लोगों को उम्मीद थी कि PM ज्वलंत मुद्दों पर बोलेंगे। लेकिन प्रवासी मज़दूर, राज्यों को साधन, बेरोज़गारी और भूख पर कुछ ठोस समाधान सुनने को नहीं मिले। 

रेल मंत्री पीयूष गोयल- आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है,  न सिर्फ लोकल Products खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन- 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज, #AatmanirbharBharat अभियान को एक नई गति देगा। राष्ट्र के नाम संबोधन में आज फिर देश के श्रमिकों, किसानों व देश के मध्यम वर्ग के प्रति पीएम मोदी की जी की चिंता झलकी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला- वैश्विक महामारी कोरोना से महायुद्ध में PM जी ने अभूतपूर्व राहत पैकेज की घोषणा की है। देश के श्रमिकों, किसानों, रेहड़ी वालों से लेकर मध्यम वर्ग और उद्योग व व्यापार जगत तक के विकास के लिए 20 लाख करोड़ के ऐतिहासिक पैकेज से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।

मध्य प्रदेश कांग्रेस- केवल 20 लाख करोड़..? मोदी जी, ये महामारी है, सब कुछ चौपट हो चुका है। जीडीपी का केवल 10% नहीं, कम से कम जीडीपी का 50% तो दीजिये।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस- किसानों, MSMEs, आम आदमी, उद्योगों और हर वर्ग के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा के लिए माननीय  पीएम मोदी का बहुत बहुत धन्यवाद।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन कुमार गोएनका- 20 लाख करोड़ के पैकेज के अलावा पीएम मोदी के भाषण से दो बातें सामने आती हैं, पहली बात यह है कि हमें कोरोना के बंधन में बंधकर नहीं रहना होगा। हमें अपना जीवन शुरू करना होगा। दूसरी बात यह है कि हमें स्थानीय चीजों को खरीदना शुरू करना होगा और इसके बारे में बातें करनी होगी।

शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने कहा कि पीएम द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ का प्रोत्साहन पैकेज का हम स्वागत करते हैं। मुझे यकीन है कि भारत के जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर यह पैकेज भारतीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और हमें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। 






Source link

Leave a comment