न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 03 Jun 2020 04:17 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
प्रधानमंत्री आवास पर आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इसे लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के दौरान सरकार ने किसानों के हित में फैसले लिए। बता दें कि एक सप्ताह में केंद्रीय कैबिनेट की यह दूसरी बैठक है। इससे पहले सोमवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इस बैठक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों और किसानों को कोरोना संकट में राहत देने के लिए कई एलान किए गए थे।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक ने आवश्यक वस्तु कानून में ऐतिहासिक संशोधनों को अनुमति दी है। इससे किसानों को फायदा होगा। जावड़ेकर ने कहा कि यह फैसला किसानों और कृषि क्षेत्र के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा। जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने भारत में निवेश आकर्षित करने के लिए मंत्रालयों/विभागों में सचिवों का समूह और प्रोजेक्ट डेवलपमेंट सेल (पीडीसी) स्थापित करने को अनुमति दी है।
प्रेसवार्ता में जावड़ेकर ने कहा…
- किसानों को अपने उत्पाद की उचित कीमत मिलेगी
- आवश्यक वस्तु कानून में किसानों के हित के मुताबिक सुधार किए गए हैं।
- कृषि उत्पादों की बहुतायत के कारण बंधनों वाले कानून की जरूरत नहीं
- आत्म निर्भर पैकेज की घोषणाओं को आकार देने का काम किया गया।
- मोदी सरकार ने किसानों का हमेशा पक्ष लिया है और उनके हित में काम किया है।
- आवश्यक वस्तु कानून से कई वस्तुएं बाहर की गई हैं।