न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Updated Mon, 08 Jun 2020 05:53 PM IST
अस्पताल का बिल न चुकाने पर बुजुर्ग को पलंग से बांधा गया (फाइल फोटो)
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
Nursing home’s registration is cancelled & it has been sealed; lodged case against manager. Their patients were taken to district hospital: District Collector on Shajapur incident wherein an 80-yr-old man was tied to bed allegedly over bill non-payment #MadhyaPradesh (file pics) pic.twitter.com/0tRfl0ImqB
— ANI (@ANI) June 8, 2020
जिले के एक अस्पताल में एक बुजुर्ग मरीज को इलाज का बिल जमा नहीं करने पर पलंग से बांधकर रखा गया। बुजुर्ग के परिजनों ने आरोप लगाया है कि 11 हजार रुपये का भुगतान न करने पर अस्पताल कर्मियों ने मरीज के हाथ-पैर बांध उसे पलंग से बांध दिया। इस मामले में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर स्थित अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी।
हालांकि, अस्पताल ने दावा किया था कि मरीज को ऐंठन हो रही थी और इस कारण उसके हाथ और पैर बंधे हुए थे ताकि वह खुद को चोट न पहुंचा सके। अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन के कारण मरीज को ऐंठन हो रही थी। हमने उन्हें बांध दिया ताकि वह खुद को चोट न पहुंचा सके। डॉक्टर ने यह भी कहा कि अस्पताल ने मानवीय आधार पर उनका बिल माफ कर दिया था।