Now Only One Active Case Of Corona Positive Patient In Himachal Pradesh – हिमाचल में एक और मरीज ठीक, ऊना जिला भी हुआ कोरोना मुक्त, अब एक एक्टिव केस




अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Updated Sun, 03 May 2020 06:57 PM IST

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

हिमाचल वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने के बिलकुल करीब पहुंच चुका है। अगर हिमाचल में नया पॉजिटिव मामला नहीं आता है तो दो दिन बाद प्रदेश पूरी तरह कोरोना मुक्त हो जाएगा। रविवार को हमीरपुर के चैरिटेबल अस्पताल भोटा में उपचाराधीन ऊना का शेष बचा मरीज भी ठीक हो गया। उसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। उसे डिस्चार्ज कर क्वारंटीन किया जाएगा। इसके साथ ही ऊना जिला भी कोरोना मुक्त हो गया। 

वर्तमान में अब सिर्फ सिरमौर जिला का एक पॉजिटिव मामला बचा है, जो सोलन के काठा अस्पताल में भर्ती है। 5 मई को इसकी पहली सैंपलिंग होगी और 24 घंटे बाद दूसरा सैंपल जांच को जाएगा। अगर दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आती है तो हिमाचल पूरी तरह कोरोना महामारी को मात दे देगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि हिमाचल अगली किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है।

प्रदेश के 6 जिले शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर, किन्नौर और मंडी को यह बीमारी छू भी नहीं पाई। जिला कांगड़ा, सोलन, हमीरपुर, चंबा और ऊना में सभी कोरोना पॉजिटिव निगेटिव हो गए हैं।

अब सिरमौर जिले में ही एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि हिमाचल में कोरोना का कोई गंभीर मामला नहीं आया है। हिमाचल में अब तक कोरोना के 40 पॉजिटिव मामले आए हैं। 34 लोग स्वस्थ होकर चले गए है। 4 लोग हिमाचल से बाहर चले गए है और एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है। 

हिमाचल वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने के बिलकुल करीब पहुंच चुका है। अगर हिमाचल में नया पॉजिटिव मामला नहीं आता है तो दो दिन बाद प्रदेश पूरी तरह कोरोना मुक्त हो जाएगा। रविवार को हमीरपुर के चैरिटेबल अस्पताल भोटा में उपचाराधीन ऊना का शेष बचा मरीज भी ठीक हो गया। उसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। उसे डिस्चार्ज कर क्वारंटीन किया जाएगा। इसके साथ ही ऊना जिला भी कोरोना मुक्त हो गया। 

वर्तमान में अब सिर्फ सिरमौर जिला का एक पॉजिटिव मामला बचा है, जो सोलन के काठा अस्पताल में भर्ती है। 5 मई को इसकी पहली सैंपलिंग होगी और 24 घंटे बाद दूसरा सैंपल जांच को जाएगा। अगर दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आती है तो हिमाचल पूरी तरह कोरोना महामारी को मात दे देगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि हिमाचल अगली किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है।

प्रदेश के 6 जिले शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर, किन्नौर और मंडी को यह बीमारी छू भी नहीं पाई। जिला कांगड़ा, सोलन, हमीरपुर, चंबा और ऊना में सभी कोरोना पॉजिटिव निगेटिव हो गए हैं।

अब सिरमौर जिले में ही एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि हिमाचल में कोरोना का कोई गंभीर मामला नहीं आया है। हिमाचल में अब तक कोरोना के 40 पॉजिटिव मामले आए हैं। 34 लोग स्वस्थ होकर चले गए है। 4 लोग हिमाचल से बाहर चले गए है और एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है। 




Source link

1 thought on “Now Only One Active Case Of Corona Positive Patient In Himachal Pradesh – हिमाचल में एक और मरीज ठीक, ऊना जिला भी हुआ कोरोना मुक्त, अब एक एक्टिव केस”

Leave a comment