सार
दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को पहली बार एक ही दिन में 384 मरीजों के मिलने से चिंता और भी बढ़ गई है। इसके साथ ही दिल्ली में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 4122 पहुंच गई है। वहीं अब तक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 96 हो गई है। यहां पढ़ें दिल्ली में कोरना वायरस से संबंधित सभी अपडेट-
दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जानकारी दी कि सरकार सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंड़ों को बनाए रखने के लिए शादी कार्यक्रम में 50 और अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी।
बीएसएफ के 25 अन्य जवान संक्रमित
दिल्ली पुलिस के साथ जामा मस्जिद इलाके में तैनात बीएसएफ की 126वीं बटालियन के 25 अन्य जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अबतक बीएसएफ के कुल 42 जवान संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 31 मामले 126वीं बटालियन से हैं ।
बंगाली मार्केट में पिछले 28 दिनों से कोई मामला नहीं
दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि बंगाली मार्केट कंटेनमेंट जोन में पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। कल से बंगाली मार्केट को कंटेनमेंट जोन की सूची से हटा दिया जाएगा।
कापसहेड़ा में मिले 17 अन्य संक्रमित
दक्षिण-पश्चिम के डीएम कार्यालय ने जानकारी दी है कि कापसहेड़ा ठेके वाली गली में डीसी ऑफिस के पास 17 अन्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अबतक यहां से 58 संक्रमित मिल चुके हैं। बिल्डिंग को 19 अप्रैल को एक संक्रमित पाए जाने के बाद सील कर दिया गया था।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय 17 मई तक बंद
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है कि विश्वविद्यालय 17 मई, 2020 तक बंद रहेगा।
हाईकोर्ट का कर्मचारी कोरोना संक्रमित
दिल्ली हाईकोर्ट का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया,। अब एलएनजेपी अस्पताल में संक्रमित का इलाज चल रहा है।
सीआरपीएफ के 40 जवान होम क्वारंटीन
सीआरपीएफ जवानों में संक्रमण की पुष्टि और मुख्यालय को सील करने के बाद विशेष महानिदेशक रैंक के अधिकारी और उप महानिरीक्षक सहित कुल 40 अधिकारियों और कर्मचारियों को होम क्वारंटीन किया गया है।
अस्पतालों पर वायु सेना ने की पुष्प वर्षा
कोरोना महामारी से लड़ाई के दौरान डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के अभूतपूर्व योगदान के लिए आभार और उसकी प्रशंसा करने के लिए वायु सेना ने हेलीकॉप्टर से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और सर गंगा राम अस्पताल पर पुष्प वर्षा की।
Delhi: IAF chopper showers flower petals on Sir Ganga Ram Hospital to express gratitude and appreciation towards medical professionals fighting #COVID19. pic.twitter.com/Y0V3bhhAad
— ANI (@ANI) May 3, 2020
सीआरपीएफ मुख्यालय किया गया सील
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शीर्ष अधिकारी के निजी कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीआरपीएफ मुख्यालय को सील कर दिया गया है। मुख्यालय की पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जाएगा। अगले आदेश तक किसी भी व्यक्ति को बिल्डिंग में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
After a staff of one of the top officers of CRPF tested COVID-19 positive, CRPF Headquarters in Delhi will be sealed for sanitisation till further orders. No one will be allowed to enter the building: Central Reserve Police Force pic.twitter.com/dCWWGe9GUF
— ANI (@ANI) May 3, 2020
एलएनजेपी अस्पताल में पुष्प वर्षा
वायु सेना ने दिल्ली स्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान बढ़ाया।
Delhi: Indian Air Force chopper showers flower petals on Lok Nayak Jai Prakash Narayan (LNJP) Hospital to pay tribute to healthcare workers fighting against COVID19 pandemic pic.twitter.com/TLyYe2zYx4
— ANI (@ANI) May 3, 2020
डॉ. हर्षवर्धन ने लेडी हार्डिंग अस्पताल का किया निरीक्षण
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस युद्ध स्मारक पर फूलों की वर्षा
वायु सेना ने दिल्ली में हेलीकॉप्टर से पुलिस युद्ध स्मारक पर फूलों की वर्षा कर पुलिसकर्मियों के प्रति कृतज्ञता और प्रशंसा व्यक्त की।
#WATCH IAF chopper showers flower petals on the Police War Memorial in order to express to pay tribute to police officials for their contribution in the fight against COVID19 pandemic#Delhi pic.twitter.com/XmKDBOAtfJ
— ANI (@ANI) May 3, 2020
कोटा से दिल्ली लौटे छात्र-छात्राएं
राजस्थान के कोटा में फंसे दिल्ली के छात्र-छात्राएं रविवार सुबह वापस राजधानी लौट आए। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की 40 बसों में सवार होकर करीब 500 छात्र-छात्राएं कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पहुंचे। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को कश्मीरी गेट में मेडिकल परीक्षण के बाद ही उनके घर भेजा जाएगा।
गाजीपुर मंडी में खरीदारी करने पहुंचे लोग
लॉकडाउन के बीच गाजीपुर मंडी में फल और सब्जियों की खरीदारी करने पहुंचे लोग रविवार सुबह नियमों का पालन करते नजर आए। सभी लोग एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर सामानों की खरीदारी करते दिखे।
Delhi: People queue outside the wholesale fruit and vegetable market in Ghazipur amid #CoronaLockdown. pic.twitter.com/ckJ9d2J73q
— ANI (@ANI) May 3, 2020