न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पश्चिमी सिंहभूम
Updated Thu, 28 May 2020 12:31 PM IST
ख़बर सुनें
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), राज्य पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया गया। आईजी ऑपरेशन साकेत कुमार सिंह ने कहा, ‘मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है और एक घायल हो गया है। पुलिस ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। एके -47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।’
Three naxals neutralised & one injured in an encounter with CRPF and state Police in West Singhbhum today. Police have launched a massive search operation. Huge amount of weapons, including AK-47, recovered: IG Operations, Saket Kumar Singh #Jharkhand https://t.co/Z4cPQ3O8go
— ANI (@ANI) May 28, 2020