एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 28 May 2020 12:24 AM IST
लॉकडाउन के बीच अभिनेता सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदो को उनके घर भेजने की मुहिम चला रखी है। वो लगातार बसों का इंतजाम कर लोगों को उनके घर तक पहुंचा रहे हैं। सोनू उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, बिहार सहित दूसरे राज्यों के अब तक बारह हजार लोगों को वो उनके घर भेज चुके हैं। उनके इस काम की तारीफ हर तरफ हो रही है। सोनू की इस मदद पर पर अब अभिनेता अजय देवगन का बयान आया है।