Mothers Day 2020 Ayushmann Khurrana Make To Song For His Mother Will Release Mothers Day – आयुष्मान ने मदर्स डे के लिए बनाया रोचक गीत, इतवार को अपने सोशल मीडिया पेजों पर करेंगे रिलीज




ख़बर सुनें

मई का दूसरा इतवार दुनिया भर में मांओं के नाम होता है। सारे बच्चे अपनी माताओं पर दुलार की बौछार करते हैं। लेकिन, मशहूर अभिनेता कहते हैं कि मां के बिना जिंदगी का हर दिन अधूरा है और साल का हर दिन ही मदर्स डे होना चाहिए। आयुष्मान इस साल एक खास गीत रविवार को अपने सोशल मीडिया पेजों पर साझा करने वाले हैं।

आयुष्मान कहते हैं, “मातृत्व की भावना ने मुझे हमेशा आश्चर्यचकित किया है और मैं हमेशा ध्यान रखने वाली, पालन-पषण करने वाली शक्ति की प्रशंसा में सम्मानपूर्वक गाता रहूंगा।”

इसके अलाव आयुष्मान अपने दोस्त और संगीतकार रोचक कोहली के साथ मिलकर एक खास गीत पर काम कर रहे हैं। यही नहीं रोचक उनके साथ मिलकर दिल को छू लेने वाले इस गीत को अपनी आवाज भी देंगे। मां को समर्पित इस गीत को लिखा है गुरप्रीत सैनी ने।

पढ़ें: गैस लीक मामले पर कनिका कपूर ने किया ट्वीट, सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

मई का दूसरा इतवार दुनिया भर में मांओं के नाम होता है। सारे बच्चे अपनी माताओं पर दुलार की बौछार करते हैं। लेकिन, मशहूर अभिनेता कहते हैं कि मां के बिना जिंदगी का हर दिन अधूरा है और साल का हर दिन ही मदर्स डे होना चाहिए। आयुष्मान इस साल एक खास गीत रविवार को अपने सोशल मीडिया पेजों पर साझा करने वाले हैं।

आयुष्मान कहते हैं, “मातृत्व की भावना ने मुझे हमेशा आश्चर्यचकित किया है और मैं हमेशा ध्यान रखने वाली, पालन-पषण करने वाली शक्ति की प्रशंसा में सम्मानपूर्वक गाता रहूंगा।”

इसके अलाव आयुष्मान अपने दोस्त और संगीतकार रोचक कोहली के साथ मिलकर एक खास गीत पर काम कर रहे हैं। यही नहीं रोचक उनके साथ मिलकर दिल को छू लेने वाले इस गीत को अपनी आवाज भी देंगे। मां को समर्पित इस गीत को लिखा है गुरप्रीत सैनी ने।

पढ़ें: गैस लीक मामले पर कनिका कपूर ने किया ट्वीट, सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स




Source link

Leave a comment