Madhya Pradesh: 5 Migrant Workers Killed In A Road Accident Near Banda Sagar District Today Truck Overturned – यूपी के बाद अब मध्यप्रदेश में हादसा, सागर में मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलटा, पांच की मौत




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Updated Sat, 16 May 2020 11:52 AM IST

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रवासी मजदूरों के साथ हुए सड़क हादसे के बाद अब मध्यप्रदेश के सागर जिले में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है और लगभग 15 लोग घायल हुए हैं। 

बताया गया है कि प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा ट्रक रास्ते में पलट गया, जिससे इन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। एएसपी प्रवीण भूरिया ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ये मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही राहत और बचाव का काम जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ये लोग ट्रक में परिवार संग घर जा रहे थे। 

बताया गया है कि ट्रक में बड़ी संख्या में छोटे बच्चे भी सवार थे। सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। साथ ही पुलिस के साथ मिलकर घायलों की मदद की। 

वहीं, सागर जिले के शाहगढ़ में भी एक और सड़क दुर्घटना हुई। जहां प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप पटलने से उसमें यात्रा कर रहे 24 लोग घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को छतरपुर जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य मजदूरों का इलाज शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। 

सार

  • सागर में भीषण सड़क हादसा
  • प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलटा
  • घटना में पांच मजदूरों की मौत
  • मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल

विस्तार

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रवासी मजदूरों के साथ हुए सड़क हादसे के बाद अब मध्यप्रदेश के सागर जिले में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है और लगभग 15 लोग घायल हुए हैं। 

बताया गया है कि प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा ट्रक रास्ते में पलट गया, जिससे इन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। एएसपी प्रवीण भूरिया ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ये मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही राहत और बचाव का काम जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ये लोग ट्रक में परिवार संग घर जा रहे थे। 

बताया गया है कि ट्रक में बड़ी संख्या में छोटे बच्चे भी सवार थे। सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। साथ ही पुलिस के साथ मिलकर घायलों की मदद की। 

वहीं, सागर जिले के शाहगढ़ में भी एक और सड़क दुर्घटना हुई। जहां प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप पटलने से उसमें यात्रा कर रहे 24 लोग घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को छतरपुर जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य मजदूरों का इलाज शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। 






Source link

Leave a comment