Cosmos-maya Is Unveiling Dr Tenali Rama Series For Children – लॉकडाउन में आ रहे बच्चा तेनाली राम, छोटे परदे पर सजेगी चुटकुलों की नई महफिल




डॉ. तेनाली राम
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

लॉकडाउन के इस दौर में बच्चों को टीवी के साथ व्यस्त रखने के लिए ‘डॉ. तेनाली राम’ नाम की एक टीवी सीरीज आने वाली है। इस एडवेंचर कॉमेडी सीरीज के पहले सीजन में औसतन 11 मिनट लंबे 104 एपिसोड होंगे। स्टूडियो इसकी रिलीज के लिए टीवी चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत कर रहा है। जल्द ही इसके प्रसारित होने की तारीख और प्लेटफॉर्म की घोषणा की जाएगी।

सीरीज बनाने वाले स्टूडियो का दावा है कि उसने डॉ. तेनाली राम की जिंदगी को दिखाने के लिए खास तरह के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया है जो उसने पहले कभी नहीं किया। यह एक नौ साल के क्वालिफाइड जीनियस डॉक्टर की कहानी है। वह अपने माता-पिता के साथ अपने ही अस्पताल में काम करता है। अपने नाम की ही तरह वह राजा कृष्णदेव राय के दरबारी महान तेनाली राम की तरह मुसीबतों का सामना करने वाला और उनका हल करने वाला और मजाकिया है।

तेनाली चिकित्सा कला में भी होशियार है और वह अपने सभी मरीजों की देखभाल पूरे चिकित्सकीय कौशल के साथ करता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी की दिक्कत क्या है? तेनाली राम सब का उपाय जानता है। उसके उपाय बहुत ही साधारण होते हैं लेकिन उनका प्रभाव बहुत ही गहरा होता है। इस शो की कहानी बच्चों को शिक्षा देने और उनका मनोरंजन करने के लिए बनाई गई है।

पढ़ें- गौरव सोलंकी के ‘नखरों’ को अली अब्बास जफर का जवाब, ‘खबरों में बने रहने को कुछ भी करते हैं लोग’

लॉकडाउन के इस दौर में बच्चों को टीवी के साथ व्यस्त रखने के लिए ‘डॉ. तेनाली राम’ नाम की एक टीवी सीरीज आने वाली है। इस एडवेंचर कॉमेडी सीरीज के पहले सीजन में औसतन 11 मिनट लंबे 104 एपिसोड होंगे। स्टूडियो इसकी रिलीज के लिए टीवी चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत कर रहा है। जल्द ही इसके प्रसारित होने की तारीख और प्लेटफॉर्म की घोषणा की जाएगी।

सीरीज बनाने वाले स्टूडियो का दावा है कि उसने डॉ. तेनाली राम की जिंदगी को दिखाने के लिए खास तरह के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया है जो उसने पहले कभी नहीं किया। यह एक नौ साल के क्वालिफाइड जीनियस डॉक्टर की कहानी है। वह अपने माता-पिता के साथ अपने ही अस्पताल में काम करता है। अपने नाम की ही तरह वह राजा कृष्णदेव राय के दरबारी महान तेनाली राम की तरह मुसीबतों का सामना करने वाला और उनका हल करने वाला और मजाकिया है।

तेनाली चिकित्सा कला में भी होशियार है और वह अपने सभी मरीजों की देखभाल पूरे चिकित्सकीय कौशल के साथ करता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी की दिक्कत क्या है? तेनाली राम सब का उपाय जानता है। उसके उपाय बहुत ही साधारण होते हैं लेकिन उनका प्रभाव बहुत ही गहरा होता है। इस शो की कहानी बच्चों को शिक्षा देने और उनका मनोरंजन करने के लिए बनाई गई है।

पढ़ें- गौरव सोलंकी के ‘नखरों’ को अली अब्बास जफर का जवाब, ‘खबरों में बने रहने को कुछ भी करते हैं लोग’




Source link

Leave a comment