गाजीपुर बॉर्डर पर लगा जाम
– फोटो : हिमांशु सोनी
ख़बर सुनें
सार
कोरोना वायरस के चलते हुए देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण अपने अंतिम पड़ाव पर है। हालांकि 60 दिनों से भी ज्यादा से चल रहे इस लॉकडाउन का जैसा असर अपेक्षित था वह नहीं हुआ है। रोजाना दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में एक हजार से भी ज्यादा केस 24 घंटे के अंदर सामने आए हैं। वहीं आज सुबह देशव्यापी जो आंकड़े आए हैं वह सात हजार के पार हैं। ऐसे में संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा प्रशासन ने अपनी सीमाएं सील कर दी हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इन सीमाओं पर चेकिंग के चलते लंबा जाम लग रहा है जो आज भी लगा है। यहां पढ़ें दिनभर के अपडेट्स…
विस्तार
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर फिर लगा जाम
गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते जिला प्रशासन द्वारा सील की गई दिल्ली-गाजियाबाद की सीमाओं के चलते आज फिर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लंबा जाम लगा है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर लोगों के पहचान पत्र और पास की जांच हो रही है जिसके चलते गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है और सीमा पर लंबा जाम लग गया है।
दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर भी हो रही जांच
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भी लोगों के ‘पास’ और पहचान पत्र की जांच पुलिस कर रही है। इस पर जब सवाल किया गया तो सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया, ‘अभी तक कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है, लॉकडाउन 4.0 में जो गाइडलाइन दी गई है हम उसी का पालन कर रहे हैं।’
Delhi: People in large numbers gather at Delhi-Gurugram border after Haryana Govt yesterday sealed borders with the national capital in wake of increasing number of #COVID19 cases. pic.twitter.com/7O2F1dx0Pm
— ANI (@ANI) May 29, 2020
गाजीपुर फल-सब्जी मंडी में पहुंचे लोग
दिल्ली में लॉकडाउन के बीच गाजीपुर फल-सब्जी मंडी में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे। यहां सामाजिक दूरी के किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा।
Delhi: People arrive at Ghazipur fruit & vegetable market to make purchases amid the #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/xS6rwoHZcq
— ANI (@ANI) May 29, 2020