न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Updated Thu, 28 May 2020 01:43 AM IST
ख़बर सुनें
गुजरात की एक अदालत ने बुधवार को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार पत्रकार धवल पटेल को जमानत दे दी। समाचार पोर्टल के इस पत्रकार को एक लेख प्रकाशित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कथित तौर पर लिखा गया था कि राज्य में कोविड-19 महामारी से निपटने में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी असफल रहे हैं, इसलिए भाजपा आलाकमान द्वारा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पद से हटाकर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
सत्र अदालत के न्यायाधीश पीसी चौहान ने पत्रकार को नियमित जमानत देते हुए कहा कि वह अब प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई करेंगे। यह प्राथमिकी अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता की धारा 124(ए) और आपदा प्रबंधन कानून के तहत दर्ज की गई थी।
Hy vọng sắp tới có thêm nhiều bài dạng này.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
https://co88.org Lừa đảo nội dung đồi trụy