एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 29 Apr 2020 11:39 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों लॉकडाउन की वजह से अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर फंसे हुए हैं। अभिनेता के साथ उनके परिवार के कई और सदस्य और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी हैं। हाल ही सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने छुपकर उनकी फोटो खींचते हुए जैकलीन को पकड़ लिया।
Cảm ơn bạn, mình học được rất nhiều.