ख़बर सुनें
भारत की अग्रणी आईटी सेवा कंपनियों में से एक इंफोसिस को वित्त वर्ष 2019-20 में 8 फीसदी तक का मुनाफा हुआ है। कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में कंपनी का लाभ 6.3 प्रतिशत तक रहा जो कि करीब 4,335 करोड़ रुपये है। इसके अलावा राजस्व भी 8 फीसदी की वृद्धि के साथ 23,267 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 16,639 करोड़ रुपये रहा, जो कि करीब 8 फीसदी है। इसी तरह राजस्व में भी 9.8 की बढ़ोतरी हुई और वह 90,791 करोड़ रुपये रहा। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से कंपनी ने इस वित्त वर्ष को लेकर कुछ कहने से इनकार किया है।