ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के बड़े परदे पर छा जाने के दौर में कैसेटों पर मचलती एक आवाज में कहे गए इस शेर ने भी पूरी हिंदुस्तान में तहलका कर दिया था। बताया गया कि ये किन्हीं अताउल्ला खां की आवाज है। पाकिस्तान की किसी जेल में कैद हैं और बड़ी मुश्किल से उनके गाने हिंदुस्तान तक पहुंचे हैं। जल्द ही उनको फांसी होने वाली है। खैर ये कहानी तो झूठी थी लेकिन दिलचस्प बात ये थी कि ये कहानी बिना इंटरनेट और व्हाट्सऐप के उस दौर में भी पूरे देश में फैल गई। बाद में, तहकीकात हुई तो पता चला कि अताउल्ला खान नाम के एक गायक तो हैं पाकिस्तान में और वह बिना किसी संगीत की तालीम के गाते भी बेहतरीन हैं। तब से उनके गाने उठाकर दूसरी आवाजों में बेचने का हिंदुस्तान में चला आ रहा सिलसिला अब एक नए मुकाम पर पहुंचा। इस नई कोशिश का नाम बेवफाई है और इसे गाया है सचेत टंडन ने।
इस गाने पर ज्यादा कुछ कहने से पहले आपको सुनाते हैं इसका असली गाना, जो गाया है अताउल्ला खां एसाखेलवी ने। सन 72 में पाकिस्तान रेडियो बहावलपुर पर एसाखेलवी का जो पहला प्रोग्राम हुआ तो उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कोक स्टूडियो पर भी वह दो बार आ चुके हैं और दोनों बार जो उन्होंने गाया है वह आत्मा को परमात्मा से मिला देने से कम नही हैं। टी सीरीज ने उनके जिस गाने को बेवफाई नाम से रोचक कोहली की धुन में फंसा कर और टिक टॉक के तथाकथित स्टार मिस्टर फैजू के चेहरे के साथ रिलीज किया है, एसाखेलवी के इस गाने का एक रीमिक्स ये कंपनी इससे पहले 1993 में भी रिलीज कर चुकी हैं। इन दोनों गानों के बारे में पढ़ने से पहले यहां सुन लीजिए अताउल्ला खां साब की आवाज में ये बेहद रूहानी गाना। फिर आगे की बात करते हैं –
तो 2020 में जिस गाने को रीक्रिएट या रीमिक्स जो भी आप समझें, करके रोचक कोहली ने नया तनिष्क बागची बनने की कोशिश की है, उसी गाने को उनसे पहले संगीतकार जोड़ी निखिल विनय उनसे बेहतर अंदाज में पेश कर चुकी है। तब इस गाने को आवाजें दी थीं उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल ने। वो म्यूजिक की वाकई समझ रखने वाले गुलशन कुमार का जमाना था। उनकी बनाई अताउल्ला खां सीरीज की एक भी कैसेट कभी नहीं पिटी। अपने भाई कृष्ण कुमार को हीरो बनाने के लिए उन्होंने फिल्म बनाई थी बेवफा सनम। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही अताउल्ला खां के पाकिस्तान की जेल में बंद होने की खबरें यहां वहां छपीं। प्रचार कुछ ऐसा हुआ कि लोगों कि लगे कि बेवफा सनम अताउल्ला खां की बायोपिक है, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं था। जब अपने यहां इमरजेंसी लगी हुई थी, अताउल्ला खां के रिकॉर्ड उन दिनों पाकिस्तान में बिकने के भी रिकॉर्ड बनाया करते थे। साल 1980 में अताउल्ला एसाखेलवी का लंदन में बहुत मशहूर कंसर्ट हुआ और उसके बाद से उनके रिकॉर्ड विदेशी कंपनियों की मेहरबानी से दुनिया भर में फैल गए। इन्हीं अताउल्ला खां के बेवफाई गाने का टीसीरीज से निकला पहला रीमिक्स सुनिए उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल की आवाज में और फिर हम आपको बताते हैं कि इसके दूसरे रीमिक्स के मुजरिम कौन हैं?
सार
हकीकत है के मरके भी, उन्हें हम याद रखेंगे,
ये गुलशन उनकी यादों का, सदा आबाद रखेंगे
मेरे साथ उनका वादा है, मेरी कोई कबर न खोदे,
मेरे इस आखिरी घर की, वो खुद बुनियाद रखेंगे….
मुझको ये तेरी बेवफाई मार डालेगी…
विस्तार
सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के बड़े परदे पर छा जाने के दौर में कैसेटों पर मचलती एक आवाज में कहे गए इस शेर ने भी पूरी हिंदुस्तान में तहलका कर दिया था। बताया गया कि ये किन्हीं अताउल्ला खां की आवाज है। पाकिस्तान की किसी जेल में कैद हैं और बड़ी मुश्किल से उनके गाने हिंदुस्तान तक पहुंचे हैं। जल्द ही उनको फांसी होने वाली है। खैर ये कहानी तो झूठी थी लेकिन दिलचस्प बात ये थी कि ये कहानी बिना इंटरनेट और व्हाट्सऐप के उस दौर में भी पूरे देश में फैल गई। बाद में, तहकीकात हुई तो पता चला कि अताउल्ला खान नाम के एक गायक तो हैं पाकिस्तान में और वह बिना किसी संगीत की तालीम के गाते भी बेहतरीन हैं। तब से उनके गाने उठाकर दूसरी आवाजों में बेचने का हिंदुस्तान में चला आ रहा सिलसिला अब एक नए मुकाम पर पहुंचा। इस नई कोशिश का नाम बेवफाई है और इसे गाया है सचेत टंडन ने।
इस गाने पर ज्यादा कुछ कहने से पहले आपको सुनाते हैं इसका असली गाना, जो गाया है अताउल्ला खां एसाखेलवी ने। सन 72 में पाकिस्तान रेडियो बहावलपुर पर एसाखेलवी का जो पहला प्रोग्राम हुआ तो उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कोक स्टूडियो पर भी वह दो बार आ चुके हैं और दोनों बार जो उन्होंने गाया है वह आत्मा को परमात्मा से मिला देने से कम नही हैं। टी सीरीज ने उनके जिस गाने को बेवफाई नाम से रोचक कोहली की धुन में फंसा कर और टिक टॉक के तथाकथित स्टार मिस्टर फैजू के चेहरे के साथ रिलीज किया है, एसाखेलवी के इस गाने का एक रीमिक्स ये कंपनी इससे पहले 1993 में भी रिलीज कर चुकी हैं। इन दोनों गानों के बारे में पढ़ने से पहले यहां सुन लीजिए अताउल्ला खां साब की आवाज में ये बेहद रूहानी गाना। फिर आगे की बात करते हैं –
तो 2020 में जिस गाने को रीक्रिएट या रीमिक्स जो भी आप समझें, करके रोचक कोहली ने नया तनिष्क बागची बनने की कोशिश की है, उसी गाने को उनसे पहले संगीतकार जोड़ी निखिल विनय उनसे बेहतर अंदाज में पेश कर चुकी है। तब इस गाने को आवाजें दी थीं उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल ने। वो म्यूजिक की वाकई समझ रखने वाले गुलशन कुमार का जमाना था। उनकी बनाई अताउल्ला खां सीरीज की एक भी कैसेट कभी नहीं पिटी। अपने भाई कृष्ण कुमार को हीरो बनाने के लिए उन्होंने फिल्म बनाई थी बेवफा सनम। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही अताउल्ला खां के पाकिस्तान की जेल में बंद होने की खबरें यहां वहां छपीं। प्रचार कुछ ऐसा हुआ कि लोगों कि लगे कि बेवफा सनम अताउल्ला खां की बायोपिक है, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं था। जब अपने यहां इमरजेंसी लगी हुई थी, अताउल्ला खां के रिकॉर्ड उन दिनों पाकिस्तान में बिकने के भी रिकॉर्ड बनाया करते थे। साल 1980 में अताउल्ला एसाखेलवी का लंदन में बहुत मशहूर कंसर्ट हुआ और उसके बाद से उनके रिकॉर्ड विदेशी कंपनियों की मेहरबानी से दुनिया भर में फैल गए। इन्हीं अताउल्ला खां के बेवफाई गाने का टीसीरीज से निकला पहला रीमिक्स सुनिए उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल की आवाज में और फिर हम आपको बताते हैं कि इसके दूसरे रीमिक्स के मुजरिम कौन हैं?