न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Updated Fri, 24 Apr 2020 07:09 PM IST
ख़बर सुनें
राजस्थान में लॉकडाउन को तोड़ने वाले 10,000 से भी अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना किसी कारण घूमने वाले करीब 9,000 लोगों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं, सभी मामलों को मिलाकर पुलिस ने अब तक राज्य में करीब दस हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है।
वहीं, इस मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) बी एल सोनी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बिना किसी कारण बाहर घूमने वाले लगभग 9,000 लोगों को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि अकारण घूमते मिले एक लाख 91 हजार वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया है। इस दौरान एक लाख तीन हजार वाहनों को जब्त किया गया है और चालान से एक करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया है।