Icc Meeting Postponed To 10 June, Decision On T20 World Cup Deferred Until Then – अब इस तारीख को होगा T-20 विश्व कप पर फैसला, टल गई Icc की बैठक




स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 28 May 2020 08:33 PM IST

ख़बर सुनें

दुनियाभर के खेलप्रेमियों को 28 मई यानी गुरुवार का बेसब्री से इंतजार था क्योंकि आज इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की अहम बैठक होनी थी, जिसमें इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप समेत IPL 2020 के भाग्य का भी फैसला होता। मगर अब यह मीटिंग 10 जून तक के लिए टाल दी गई है। टेली-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक का टलना मतलब अब लगभग दो हफ्ते बाद ही अक्तूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के भविष्य से पर्दा हटना।

वर्ल्ड कप टलेगा तो IPL का रास्ता बनेगा

यदि वर्ल्ड कप टलता है तो अक्तूबर-नवंबर की इस खाली विंडो में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) होने की पूरी संभावना है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग 29 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

सार

  • 10 जून तक के लिए टाल दी गई ICC की बैठक
  • टी-20 विश्व कप के भाग्य पर हो आज हो सकता था फैसला
  • ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच होना है टूर्नामेंट

विस्तार

दुनियाभर के खेलप्रेमियों को 28 मई यानी गुरुवार का बेसब्री से इंतजार था क्योंकि आज इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की अहम बैठक होनी थी, जिसमें इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप समेत IPL 2020 के भाग्य का भी फैसला होता। मगर अब यह मीटिंग 10 जून तक के लिए टाल दी गई है। टेली-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक का टलना मतलब अब लगभग दो हफ्ते बाद ही अक्तूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के भविष्य से पर्दा हटना।

वर्ल्ड कप टलेगा तो IPL का रास्ता बनेगा

यदि वर्ल्ड कप टलता है तो अक्तूबर-नवंबर की इस खाली विंडो में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) होने की पूरी संभावना है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग 29 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।




Source link

Leave a comment