ख़बर सुनें
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कबाइली इलाके में एक युवक के साथ वीडियो वायरल होने पर दो किशोरियों की ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़कियों की उम्र 16 और 18 साल बताई गई है।
वीडियो में युवक को सुनसान इलाके में तीन लड़कियों के साथ खुद का वीडियो बनाते हुए देखा गया है। घटना उत्तरी वजीरिस्तान जिले के शाम प्लाइन गरयोम गांव की है। पुलिस के मुताबिक, 52 सेकंड के मोबाइल वीडियो क्लिप में देखी गई तीन लड़कियों में से दो को उनके घर वालों ने मार दिया है।
जबकि युवक और तीसरी लड़की के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, वीडियो करीब एक साल पुराना है और उसे कुछ दिनों पहले ही वायरल किया गया। लड़कियों के शवों को ले जाते वक्त स्थानीय लोगों को इस बारे में शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
Thông tin đầy đủ, không vòng vo.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy