Health Ministry Icmr Home Ministry Daily Briefing On Coronavirus, Up Bihar Kerala Gujrat Maharashtra Madya Pradesh Himachal Pradesh – कोरोना बुलेटिन Live: कोविड वॉरियर्स के लिए बनाया गया मास्टर डाटाबेस




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 21 Apr 2020 04:38 PM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1335 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 47 लोगों की मौत हुई। अबतक कुल 18 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर ने मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कोरोना वायरस को लेकर कई और जानकारियां दी गईं। प्रेस कांफ्रेंस में एंपावर्ड ग्रुप 4 के चेयरमैन अरविंद पांडा भी मौजूद थे।
एंपावर्ड ग्रुप 4 के चेयरमैन ने कहा

  • 24 घंटे में 47 लोगों की मौत हुई, कोरोना के मामले 18 हजार के पार, कुल 590 लोगों की मौत हुई।
  • पिछले 24 घंटे में 1335 नए मामले सामने आए हैं।
  • कोविड वॉरियर्स के लिए बनाया गया मास्टर डाटाबेस।
  • covidwarriors.gov.in पर कोरोना योद्धाओं से जुड़ी हर जानकारी ले सकते हैं।
  • डाटाबेस में 1.24 करोड़ कोरोना योद्धाओं की जानकारी।
  • अस्पतालों-डॉक्टरों की जानकारी ले सकते हैं। 
  • ट्रेनिंग की जानकारी देने के लिए वेबसाइट igot.gov.in बनाई गई। 
  • आयुष छात्रों को भी ट्रेनिंग दे रहे हैं, 15 हजार आयुष योद्धा तैनात किए गए हैं।
  • 18 लाख से ज्यादा वालंटियर्स ने ज्वाइन किया है। 

गृह मंत्रालय ने कहा

  • जो इलाके हॉटस्पॉट नहीं हैं, वहां कार्यों की अनुमति दी गई है।
  • मजदूरों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए परमिट दिए गए हैं।
  • चार राज्यों में सहायता के लिए टीम भेजी गई।
  • 20 अप्रैल के बाद कई ग्रामीण इलाकों में काम शुरू हुआ है, कुछ राज्यों में मनरेगा व सड़क बनाने का काम शुरू हुआ है।
  • खुशी है कि ग्रामीण कोरोना को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं और मुंह पर गमछा-रुमाल बांध रहे हैं।
  • सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें जैसे सोशल डिस्टेंसिंग।
  • प. बंगाल में जो टीम गई राज्य सरकार और प्रशासन से सहयोग नहीं मिल रहा है। 
  • ये आपदा अधिनियम के तहत केंद्र सरकार के निर्देशों का उल्लंघन है।  

आईसीएमआर ने कहा  

  • अबतक 4 लाख 49 हजार 810 टेस्ट हुए हैं।  
  • कल 35 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए थे। 
  • सभी राज्यों में रैपिड टेस्ट किट बांटी गई, एक राज्य ने कहा कि वहां कुछ समस्या आई।
  • कोरोना को साढ़े तीन महीने हो चुके हैं, अब जो भी चीज सामने आएगी उसे और रिफाइन करना पड़ेगा।
  • राज्य अगले दो दिन में ये टेस्ट किट इस्तेमाल ना करें, जांच के बाद हम रिप्लेसमेंट के लिए कंपनी को कह सकेंगे।
  • दो दिन तक जांच करेंगे, जांच के बाद दिशा-निर्देश जारी करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा

  • अबतक 18601 संक्रमित, 3252 लोग स्वस्थ हुए।
  • कल 705 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जो अबतक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
  • मरीजों के ठीक होने की दर 17.48  फीसदी है। 
  • 61 जिलों में 14 दिन से कोई नया केस नहीं।
  • प्रतापगढ़ में 28 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया। 
  • रक्तदान के लिए हेल्पलाइन नंबर बनाए गए। 
  • डीएनए वैक्सीन तैयार करने के लिए सहयोग दे रहे हैं।
  • मामले दोगुने होने की रफ्तार अब घट रही है।

 

 




Source link

Leave a comment