Roadies Fame Raghu Ram Shared Baby First Picture With Son Rhythm – ‘रोडीज’ फेम रघु राम ने बेटे के जन्म के चार महीने बाद शेयर की पहली तस्वीर, मुस्कुराते हुए आए नजर




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 21 Apr 2020 04:40 PM IST

रियलिटी शो ‘रोडीज’ से मशहूर होने वाले रघु राम ने बेटे के जन्म के चार महीने बाद पहली तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में रघु राम बेटे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए रघुराम ने एक कैप्शन भी लिखा है। इस तस्वीर में रघु और उनका बेटा रिदम मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। 




Source link

Leave a comment