Grammy-winning Singer And Songwriter Betty Wright Has Died At The Age Of 66 – ग्रैमी-विजेता गायक बेट्टी राइट का 66 साल की उम्र में कैंसर से निधन




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 11 May 2020 12:16 PM IST

ख़बर सुनें

ग्रैमी-विजेता गायक और संगीतकार बेट्टी राइट का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्हें “क्लीन अप वुमन” और “व्हेयर इज द लव” के लिए जाना जाता है। मीडिया की मानें तो राइट का रविवार को मियामी में उनके घर पर ही निधन हुआ। एस-कर्व रिकॉर्ड्स के स्टीव ग्रीनबर्ग ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि राइट को कैंसर था।

याद दिला दें कि राइट को पहली सफलता 1971 की “क्लीन अप वुमन” से मिली थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब यह गीत रिकॉर्ड किया गया तब राइट सिर्फ 17 साल की थीं। यह गीत बिलबोर्ड आर एंड बी और पॉप चार्ट दोनों पर शीर्ष 10 में शामिल हुआ था।

सात भाई-बहनों में से सबसे छोटी राइट का जन्म 1953 में मियामी में बेसी रेजिना नॉरिस के घर हुआ था। कई कलाकार राइट के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं। जॉन लीजेंड ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया कि, ‘राइट हमेशा से युवा कलाकारों से बहुत प्यार करती थीं। हमेशा काम में लगी रहीं, वह बहुत याद आएंगी।’

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही मशहूर संगीतकार और गायक लिटिल रिचर्ड का 87 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया था।  रिचर्ड का करियर 1940 के दशक में शुरू हुआ था। उन्हें “टुट्टी फ्रूटी (Tutti Frutti)” और “लॉन्ग टॉल सैली (Long Tall Sally)” के लिए भी जाना जाता है।
 

ये भी पढ़ें- मशहूर संगीतकार और गायक लिटिल रिचर्ड का 87 साल की उम्र में कैंसर से निधन

ग्रैमी-विजेता गायक और संगीतकार बेट्टी राइट का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्हें “क्लीन अप वुमन” और “व्हेयर इज द लव” के लिए जाना जाता है। मीडिया की मानें तो राइट का रविवार को मियामी में उनके घर पर ही निधन हुआ। एस-कर्व रिकॉर्ड्स के स्टीव ग्रीनबर्ग ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि राइट को कैंसर था।

याद दिला दें कि राइट को पहली सफलता 1971 की “क्लीन अप वुमन” से मिली थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब यह गीत रिकॉर्ड किया गया तब राइट सिर्फ 17 साल की थीं। यह गीत बिलबोर्ड आर एंड बी और पॉप चार्ट दोनों पर शीर्ष 10 में शामिल हुआ था।

सात भाई-बहनों में से सबसे छोटी राइट का जन्म 1953 में मियामी में बेसी रेजिना नॉरिस के घर हुआ था। कई कलाकार राइट के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं। जॉन लीजेंड ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया कि, ‘राइट हमेशा से युवा कलाकारों से बहुत प्यार करती थीं। हमेशा काम में लगी रहीं, वह बहुत याद आएंगी।’

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही मशहूर संगीतकार और गायक लिटिल रिचर्ड का 87 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया था।  रिचर्ड का करियर 1940 के दशक में शुरू हुआ था। उन्हें “टुट्टी फ्रूटी (Tutti Frutti)” और “लॉन्ग टॉल सैली (Long Tall Sally)” के लिए भी जाना जाता है।
 

ये भी पढ़ें- मशहूर संगीतकार और गायक लिटिल रिचर्ड का 87 साल की उम्र में कैंसर से निधन




Source link

Leave a comment