Ganga Dussehra Ganga Snan Ban In Kasganj Due Lockdown – आस्था पर कोरोना का ‘ग्रहण’, गंगा दशहरा स्नान पर प्रतिबंध, घाटों पर पुलिस का पहरा




ख़बर सुनें

कोरोना काल में आस्था पर भी लॉकडाउन की पाबंदियां हैं। सार्वजनिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों पर रोक है। ऐसे में एक जून को गंगा दशहरा पर्व पर श्रद्धालु गंगा घाटों पर नहीं पहुंचा सकेंगे। कासगंज जिले के गंगा घाटों पर श्रद्धालु के स्नान पर रोक लगी दी गई है। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।  

गंगा दशहरा पर्व पर स्नान का विशेष महत्व है। इसे गंगा का अवतरण दिवस माना जाता है। इस दिन गंगा स्नान करने से जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिलने की मान्यता है। 

प्रतिवर्ष इस पर्व पर कासगंज जिले के लहरा गंगाघाट, कादरगंज गंगाघाट, तीर्थनगरी सोरों के हरिपदी गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती थी, लेकिन इस बार घाटों पर पुलिस तैनात रहेगी। गंगा घाट पर आकर दान आदि करने वालों को भी घरों में ही पूजन कर दान पुण्य करना होगा। 
गंगा घाटों पर राजस्थान, मध्यप्रदेश समते अन्य राज्यों से लोग स्नान करने आते हैं। लेकिन इस बार केवल अस्थि विसर्जन करने वालों को ही आने दिया जाएगा। सोरों में पुलिस ने अस्थि विसर्जन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की निगरानी के लिए टीम बना दी है। 

गंगा घाटों की सीमाएं सील रहेंगी

जिले में गंगा घाटों की ओर जाने वाली सीमाएं सील रहेंगी। सोरों के अलावा कछला के कासगंज बरेली रोड पर बैरिकेडिंग होगी। कादरगंज घाट की ओर जाने वाले हाईवे उस्मानपुर, बहरोचपुर, छितैरा, तरसी चौराहा पर बैरिकेडिंग होगी।
स्थानीय पंडित रामबल्लभ भारद्वाज ने बताया कि पानी में गंगाजल डालें और फिर भगवान शिव एवं मां गंगा की आराधना करते हुए घरों में ही स्नान करें। स्नान के बाद शरबत, फल आदि का दान करें और सूखी खाद्य सामग्री भी दान कर पुण्य लाभ कमाएं।

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि लॉकडाउन के कारण गंगा दशहरा पर्व पर गंगा में स्नान करने पर पाबंदी रहेगी। घाटों पर पुलिस तैनात की गई है। घाटों पर किसी तरह के धार्मिक अनुष्ठान नहीं होंगे। इन पर पूरी तरह रोक है।

बदायूं के एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कछला गंगाघाट बदायूं की सीमा में हैं, वहां दशहरा पर्व पर भीड़ न उमड़े, लोग स्नान को न पहुंचें इसलिए सीमाएं सील रहेंगी। बरेली-कासगंज रोड पर बैरिकेडिंग की जाएगी। 

सार

  • कोरोना वायरस के कारण धार्मिक आयोजनों पर है रोक
  • इस बार दशहरा पर्व में गंगा स्नान नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु

विस्तार

कोरोना काल में आस्था पर भी लॉकडाउन की पाबंदियां हैं। सार्वजनिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों पर रोक है। ऐसे में एक जून को गंगा दशहरा पर्व पर श्रद्धालु गंगा घाटों पर नहीं पहुंचा सकेंगे। कासगंज जिले के गंगा घाटों पर श्रद्धालु के स्नान पर रोक लगी दी गई है। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।  

गंगा दशहरा पर्व पर स्नान का विशेष महत्व है। इसे गंगा का अवतरण दिवस माना जाता है। इस दिन गंगा स्नान करने से जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिलने की मान्यता है। 

प्रतिवर्ष इस पर्व पर कासगंज जिले के लहरा गंगाघाट, कादरगंज गंगाघाट, तीर्थनगरी सोरों के हरिपदी गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती थी, लेकिन इस बार घाटों पर पुलिस तैनात रहेगी। गंगा घाट पर आकर दान आदि करने वालों को भी घरों में ही पूजन कर दान पुण्य करना होगा। 


आगे पढ़ें

अस्थि विसर्जन पर नहीं होगी पाबंदी




Source link

2 thoughts on “Ganga Dussehra Ganga Snan Ban In Kasganj Due Lockdown – आस्था पर कोरोना का ‘ग्रहण’, गंगा दशहरा स्नान पर प्रतिबंध, घाटों पर पुलिस का पहरा”

Leave a comment