न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 31 May 2020 12:30 AM IST
खास बातें
देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 173763 हो गई है। इसके साथ ही 82370 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक 4971 लोगों की मौत हुई है। भारत में रिकवरी रेट 4.51 फीसदी से बढ़कर 47.40 हुआ है। देश में 1 जून से 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा।
लाइव अपडेट
12:10 AM, 31-May-2020
भारत में कोरोनाः असम में 159 नए मामले, मुंबई में 54 लोगों की मौत
असम: 159 नए मामले सामने आए
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य में कोरोना के 159 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1216 हो गई है। इनमें 1046 मामले सक्रिय हैं। वहीं संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हुई है।
Assam reported 159 new cases of #COVID19 yesterday, taking total number of cases to 1216 out of which 1046 cases are active. Four people have succumbed to the infection so far: Assam Health Department pic.twitter.com/DGDv4JdWce
— ANI (@ANI) May 30, 2020