Fuel Truck Bomb Blast Kills Dozens And Injured Severals In Syria’s Afrin Says Turkey – सीरिया में ईंधन से भरे ट्रक में बम विस्फोट, 36 की जान गई, 47 से अधिक घायल




सीरिया में इंधन से भरे ट्रक में विस्फोट (सांकेतिक)
– फोटो : social media

ख़बर सुनें

तुर्की के रक्षा मंत्री के अनुसार मंगलवार को उत्तरी सीरिया के आफरीन में ईंधन से भरे ट्रक में किए गए विस्फोट में तुर्की समर्थित विद्रोहियों समेत 36 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा धमाके में 47 लोग घायल भी हो गए।
 

अभी तक इस हमले की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तुर्की ने इसके लिए कुर्द लड़ाकों को जिम्मेदार ठहराया है। इस बम धमाके में कई गाड़ियां और दुकानें भी जल गईं, साथ ही कई लोगों के जिंदा जल जाने की भी खबरें हैं। वहीं सीरिया में लोगों ने एक-दूसरे से अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करने के लिए कहा है। अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा होता है।

तुर्की के रक्षा मंत्री के अनुसार मंगलवार को उत्तरी सीरिया के आफरीन में ईंधन से भरे ट्रक में किए गए विस्फोट में तुर्की समर्थित विद्रोहियों समेत 36 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा धमाके में 47 लोग घायल भी हो गए।

 

अभी तक इस हमले की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तुर्की ने इसके लिए कुर्द लड़ाकों को जिम्मेदार ठहराया है। इस बम धमाके में कई गाड़ियां और दुकानें भी जल गईं, साथ ही कई लोगों के जिंदा जल जाने की भी खबरें हैं। वहीं सीरिया में लोगों ने एक-दूसरे से अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करने के लिए कहा है। अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा होता है।






Source link

Leave a comment