19 Corona Infected Patients Found In Jammu And Kashmir Total Number Reached 565 – जम्मू-कश्मीर में 565 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, आठ की मौत, 176 हो चुके हैं ठीक




कश्मीर में जहां कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है, वहीं जम्मू संभाग में इस पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक और मौत हो गई, जबकि 19 नए मामले सामने आए हैं। उधर, जम्मू में  12 और मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। स्वस्थ होने पर मंगलवार को सीडी अस्पताल जम्मू से 11 एवं गांधीनगर अस्पताल से एक और मरीज को छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही जम्मू संभाग में कुल संक्रमित 58 मरीजों में से 42 (72 फीसदी) ठीक हो गए हैं। एक की मौत हो चुकी है। अब संभाग के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के महज 15 मरीज ही रह गए हैं। 

दूसरी ओर कश्मीर में कश्मीर में हालात दिन ब दिन खराब हो रहे हैं। घाटी में अब तक 507 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, इनमें से 134 लोग ठीक भी हो चुके हैं, लेकिन मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कश्मीर में कोरोना से सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 366 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

मंगलवार को सामने आए 19 नए मामलों के साथ ही जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 565 पहुंच गया है। श्रीनगर की महिला की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या आठ हो गई है। 176 मरीज ठीक हो चुके हैं , जबकि 381 मामले प्रदेश में अभी सक्रिय हैं।  

श्रीनगर के चेस्ट डिजीज (सीडी) अस्पताल के एचओडी डॉ. नवीद ने बताया कि श्रीनगर के रैनावारी इलाके की इस बुजुर्ग महिला को सोमवार को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल से सीडी अस्पताल में रेफर किया गया था। महिला को शुगर, बीपी के साथ अन्य बीमारियां भी थीं। श्रीनगर के स्किम्स अस्पताल में मंगलवार को 10 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें 5 बारामुला, 4 शोपियां और 1 कुपवाड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं सीडी अस्पताल में भी 5 नए केस पाए गए हैं, इनमें 4 अनंतनाग और 1 पुलवामा से है।

प्रदेश में 692 लोग निगरानी में लिए गए
जम्मू कश्मीर में मंगलवार को 692 नए संदिग्ध मरीज निगरानी में लिए गए। अब तक पॉजिटिव मामले, उनके संपर्क, विदेश यात्रा के मामलों में 68,262 लोगों को निगरानी में लिया जा चुका है। इसमें 6,364 लोगों को घर पर क्वारंटीन, 381 को अस्पताल में आइसोलेशन, 255 को अस्पताल में क्वारंटीन, 9082 को घर पर सर्विलांस पर लिया गया है। इनमें 52,172 ने सर्विलांस अवधि पूरी कर ली है। अब तक 16,619 सैंपलों में से 16,054 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि कुल पॉजिटिव 565 मामलों में से 381 सक्रिय हैं। इसमें जम्मू संभाग में 15 और कश्मीर संभाग में 366 मामले हैं। जम्मू संभाग में 42 और कश्मीर संभाग में 134 पॉजिटिव मरीज रिकवर हो चुके हैं। जम्मू संभाग में एक और कश्मीर में सात लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। कश्मीर के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि कश्मीर में टेस्टिंग प्रक्रिया को तेज किया गया है, जिसमें पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। रोजाना 1100 से ऊपर टेस्ट करवाए जा रहे हैं। 

जम्मू संभाग में कोविड पॉजिटिव मामलों में चैन तोड़ने में सफलता मिली है। इसमें केंद्रीय गाइडलाइन के तहत सभी तरह के प्रोटोकॉल का पालन किया गया। पॉजिटिव मामलों के संपर्क में रहने वाले मामलों को गंभीरता से लिया गया। एयरपोर्ट सर्विलांस को मजबूत बनाया गया। जिससे कोविड मामलों पर नियंत्रण पाने में फिलहाल सफलता मिली है।-  डॉ. रेणु शर्मा, स्वास्थ्य निदेशक जम्मू  

जम्मू-कश्मीर में स्थिति
कुल संक्रमित           565
एक्टिव मामले           381
ठीक हुए मरीज        176
कोराना से मौत         08

जम्मू संभाग में स्थिति
कुल संक्रमित        58
एक्टिव मामले        15
ठीक हुए मरीज      42
कोराना से मौत       01

कश्मीर घाटी में स्थिति
कुल संक्रमित             507
एक्टिव मामले            366
ठीक हुए मरीज          134
कोराना से मौत            07




Source link

Leave a comment