Four Trains Will Run Daily From Delhi To Up – दिल्ली से यूपी के लिए रोज चलेंगी चार ट्रेनें, प्रवासी श्रमिकों का किराया सरकार वहन करेगी योगी सरकार




ख़बर सुनें

दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए रोजाना चार ट्रेनें चलाने पर सहमति बनी है। आगे इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। गाजियाबाद, नोएडा व सहारनपुर से भी ट्रेन चलाई जाएगी। यूपी से बिहार के लिए भी ट्रेनें चलेंगी। 

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलवाई जाने वाली ट्रेनों में प्रवासी श्रमिकों का किराया यूपी सरकार वहन करेगी। किसी भी श्रमिक को कोई भी समस्या हो तो वह मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। इन शिकायतों का समुचित निवारण किया जाएगा।

यह जानकारी प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि देश में दूसरे राज्यों से सर्वाधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आए हैं। प्रदेश में अब तक 318 ट्रेनों से 3,84,260 प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आए हैं। 

पिछले दिनों आए प्रवासी कामगार एवं श्रमिकों को मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद अनाज देकर होम क्वारंटीन के लिए घर भेजा जा रहा है। 
 
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि गोरखपुर में 49 ट्रेनों से 52,069, लखनऊ में 34 ट्रेनों से 39,905, प्रयागराज में 16 ट्रेनों से 19,992, जौनपुर में 18 ट्रेनों से 22,811, बलिया में 12 ट्रेनों से 14,968, वाराणसी में 13 ट्रेनों से 15,189, आगरा में 4 ट्रेनों से 4,833, कानपुर में 7 ट्रेनों से 8,533 प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आए हैं। वर्तमान में प्रदेश के 45 रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनें आ रही हैं। गुजरात से 174, महाराष्ट्र से 51, कर्नाटक से 12, पंजाब से 59 ट्रेनें आ चुकी हैं।

दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए रोजाना चार ट्रेनें चलाने पर सहमति बनी है। आगे इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। गाजियाबाद, नोएडा व सहारनपुर से भी ट्रेन चलाई जाएगी। यूपी से बिहार के लिए भी ट्रेनें चलेंगी। 

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलवाई जाने वाली ट्रेनों में प्रवासी श्रमिकों का किराया यूपी सरकार वहन करेगी। किसी भी श्रमिक को कोई भी समस्या हो तो वह मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। इन शिकायतों का समुचित निवारण किया जाएगा।

यह जानकारी प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि देश में दूसरे राज्यों से सर्वाधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आए हैं। प्रदेश में अब तक 318 ट्रेनों से 3,84,260 प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आए हैं। 

पिछले दिनों आए प्रवासी कामगार एवं श्रमिकों को मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद अनाज देकर होम क्वारंटीन के लिए घर भेजा जा रहा है। 
 




Source link

Leave a comment