First Action In Case Of Spitting In Public Place In Kanpur – गुटखा खाकर दरोगा ने थूका, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई, चालान




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Updated Sun, 31 May 2020 11:54 AM IST

अनिल कुमार दुबे
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में एक दरोगा के गुटखा खाकर सार्वजनिक जगह पर थूकने का वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। इस पर एसपी पश्चिम ने दरोगा का चालन कराया। दरोगा के पक्ष में सफाई देने वाले थानेदार से स्पष्टीकरण मांगा गया। सार्वजनिक स्थान पर थूकने के मामले में यह शहर की पहली कार्रवाई है।

रावतपुर क्रॉसिंग के पास शनिवार दोपहर वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान काकादेव थाने में तैनात दरोगा अनिल कुमार दुबे ने एक बाइक सवार को रोका। हेलमेट नहीं लगाने पर बाइक सवार का चालान किया तो उसने दरोगा का गुटखा खाते वीडियो बना लिया।

बाइक सवार का कहना था कि मेरा बेशक चालान हो लेकिन नियम तोड़ने पर दरोगा का भी चालान होना चाहिए। वायरल वीडियो में काकादेव इंस्पेक्टर केके दीक्षित ने अफसरों से झूठ बोला कि दांत में दर्द होने की वजह से दवाई लगाई थी जिसे दरोगा ने थूका था। मामले में एसपी पश्चिम अनिल कुमार ने बताया कि दरोगा का चालान किया गया है और इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में एक दरोगा के गुटखा खाकर सार्वजनिक जगह पर थूकने का वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। इस पर एसपी पश्चिम ने दरोगा का चालन कराया। दरोगा के पक्ष में सफाई देने वाले थानेदार से स्पष्टीकरण मांगा गया। सार्वजनिक स्थान पर थूकने के मामले में यह शहर की पहली कार्रवाई है।

रावतपुर क्रॉसिंग के पास शनिवार दोपहर वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान काकादेव थाने में तैनात दरोगा अनिल कुमार दुबे ने एक बाइक सवार को रोका। हेलमेट नहीं लगाने पर बाइक सवार का चालान किया तो उसने दरोगा का गुटखा खाते वीडियो बना लिया।

बाइक सवार का कहना था कि मेरा बेशक चालान हो लेकिन नियम तोड़ने पर दरोगा का भी चालान होना चाहिए। वायरल वीडियो में काकादेव इंस्पेक्टर केके दीक्षित ने अफसरों से झूठ बोला कि दांत में दर्द होने की वजह से दवाई लगाई थी जिसे दरोगा ने थूका था। मामले में एसपी पश्चिम अनिल कुमार ने बताया कि दरोगा का चालान किया गया है और इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है।




Source link

Leave a comment