Fir Filed Against Yuvraj Singh Over Using Casteist Slur To Refer To Yuzvendra Chahal – युवराज सिंह के खिलाफ Fir, युजवेंद्र चहल के लिए किया था जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल




स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 04 Jun 2020 07:17 PM IST

युवराज सिंह पर दलित अधिकार कार्यकर्ता और वकील रजत कल्सन ने FIR दर्ज करवाई है
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। साथी खिलाड़ी और युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के टिकटॉक वीडियो पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करना युवी को भारी पड़ गया, जिसके बाद अब हरियाणा के एक दलित अधिकार कार्यकर्ता और वकील रजत कल्सन ने उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवाया है। रजत ने युवराज के साथ-साथ हिटमैन ‘रोहित शर्मा’ को भी आरोपी बनाया है क्योंकि इस शब्द के प्रयोग के दौरान वह भी हंस रहे थे। पुलिस अब मामले के हर पहलू की जांच करेगी और दोषी पाए जाने पर युवी-रोहित की गिरफ्तारी भी संभव है।

2019 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज सिंह के ऊपर यह आफत यकायक नहीं आई। बीते कुछ दिन से उनका जमकर विरोध हो रहा था। ट्विटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड करने लगा था। दरअसल हुआ यूं कि युजवेंद्र चहल लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक पर जमकर मौज-मस्ती और डांस वाले वीडियो बना रहे हैं, उसी पर युवराज ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। कुछ दिन पहले युवराज और रोहित के बीच लाइव सेशन हुआ था। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट, कोरोना और अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की थी। इसी चर्चा के दौरान युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का जिक्र आया था। तब युजी का जिक्र छिड़ने पर युवी ने एक जातिसूचक शब्द इस्तेमाल कर दिया और रातों-रात यह एक मुद्दा भी बन गया।

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। साथी खिलाड़ी और युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के टिकटॉक वीडियो पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करना युवी को भारी पड़ गया, जिसके बाद अब हरियाणा के एक दलित अधिकार कार्यकर्ता और वकील रजत कल्सन ने उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवाया है। रजत ने युवराज के साथ-साथ हिटमैन ‘रोहित शर्मा’ को भी आरोपी बनाया है क्योंकि इस शब्द के प्रयोग के दौरान वह भी हंस रहे थे। पुलिस अब मामले के हर पहलू की जांच करेगी और दोषी पाए जाने पर युवी-रोहित की गिरफ्तारी भी संभव है।


आगे पढ़ें

क्या है पूरा मामला?




Source link

Leave a comment