स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 12 May 2020 04:07 PM IST
ख़बर सुनें
Women’s under-17 football World Cup in India, which was postponed due to #COVID-19 pandemic, will be held next year from Februay 17 to March 7, announces FIFA.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2020
गौरतलब है कि फीफा (इंटरेनशनल फेडरेशन ऑफ असोसिएशन फुटबॉल) ने चार अप्रैल को इस साल नवंबर में भारत में होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को स्थगित करने का एलान किया था। तय समय के मुताबिक यह टूर्नामेंट इस साल 2 नवंबर से 21 नवंबर के बीच खेला जाना था।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी का कहर देश और दुनिया में लगातार जारी है। दुनियाभर में कोरोना की वजह से अबतक 2.9 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के अबतक 67152 केस सामने आए हैं, जिनमें से 2206 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20916 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
Cảm ơn ad, bài viết giúp mình tiết kiệm nhiều thời gian.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Web lừa đảo, đánh cắp thông tin người dùng, cảnh báo không nên truy cập!