अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Wed, 06 May 2020 05:17 PM IST
दिल्ली के भारत नगर पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल की मंगलवार शाम को कोरोना से मौत हो गई। हालांकि जब उनकी मौत हुई थी तो उनकी कोरोना रिपोर्ट नहीं आई थी, यह रिपोर्ट आज आई है जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया।
जानकारी के अनुसार कल सोनीपत निवासी कांस्टेबल (31) की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उसका इलाज कर दवा दी और उसका कोरोना टेस्ट भी कराया, जिसकी रिपोर्ट आज (बुधवार) आई। हालांकि बुखार आने से पहले उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए थे।
देर शाम जब उसने शिकायत की कि वह असहज महसूस कर रहा है और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो उसे तुरंत आरएमएल अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद आई उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। डॉक्टरों का कहना है कि यह बेहद चिंता का विषय है क्योंकि एक ही दिन में तबीयत खराब होने के बाद कोरोना से अचानक मौत होना अब तक सामने नहीं आया था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को कांस्टेबल ड्यूटी पर था और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके संपर्क में आए सभी लोगों पर कोरोना का खतरा बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल शादीशुदा था और उसका तीन साल का एक बेटा भी है।
दिल्ली के भारत नगर पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल की मंगलवार शाम को कोरोना से मौत हो गई। हालांकि जब उनकी मौत हुई थी तो उनकी कोरोना रिपोर्ट नहीं आई थी, यह रिपोर्ट आज आई है जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया।
जानकारी के अनुसार कल सोनीपत निवासी कांस्टेबल (31) की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उसका इलाज कर दवा दी और उसका कोरोना टेस्ट भी कराया, जिसकी रिपोर्ट आज (बुधवार) आई। हालांकि बुखार आने से पहले उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए थे।
देर शाम जब उसने शिकायत की कि वह असहज महसूस कर रहा है और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो उसे तुरंत आरएमएल अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद आई उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। डॉक्टरों का कहना है कि यह बेहद चिंता का विषय है क्योंकि एक ही दिन में तबीयत खराब होने के बाद कोरोना से अचानक मौत होना अब तक सामने नहीं आया था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को कांस्टेबल ड्यूटी पर था और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके संपर्क में आए सभी लोगों पर कोरोना का खतरा बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल शादीशुदा था और उसका तीन साल का एक बेटा भी है।
Source link