Covid19 World Updates Us Government Sees 3000 Daily Corona Death After 1 June Says Reports – Covid19: अमेरिका में और नाजुक होंगे हालात, जून में रोज 3,000 मौतों की आशंका




अमेरिका में कोरोना वायरस
– फोटो : social media

ख़बर सुनें

ट्रंप प्रशासन की आंतरिक रिपोर्ट कहती है कि जून तक अमेरिका में संक्रमण के दो लाख मामले हो जाएंगे और रोज औसतन 3 हजार लोगों की मौतें होंगी। लेकिन देश की अर्थव्यवस्था इस कदर तबाह हो रही है कि राष्ट्रपति ट्रंप लगातार अमेरिकी राज्यों पर आर्थिक हालात दोबारा खोलने का दबाव बना रहे हैं। इस बीच देश के 6 से ज्यादा राज्य व्यवसायों को दोबारा खोलने की मंजूरी भी दे चुके हैं।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के हाथ लगे आंतरिक दस्तावेजों के मुताबिक, 1 जून को अमेरिका में दैनिक मौत का आंकड़ा करीब 3,000 पहुंच जाएगा जो अभी औसतन करीब 1,750 के आंकड़ों के मुकाबले 70% की वृद्धि कर जाएगा। संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी ने सरकारी मॉडलिंग के आधार पर माह के अंत तक रोज 2 लाख नए मामलों के सामने आने का अनुमान भी जताया है जो मौजूदा 25,000 दैनिक मामलों से काफी अधिक होंगे। ऐसे में निश्चित ही अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने की कोशिशें पूरे महाद्वीप को तबाह कर सकती है।

वाशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैलुएशन अब यह अनुमान लगा रहा है कि अगस्त की शुरुआत तक अमेरिका लगभग 1,35,000 मौतें होंगी जो मौजूदा मौतों से करीब-करीब दुगना है। व्हाइट हाउस ने न्यूयॉर्क टाइम्स की इस रिपोर्ट को विवादास्पद बताया है। 

यूरोप : ब्रिटेन में इटली से ज्यादा मौतें
ब्रिटेन मंगलवार को यूरोप में कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौतों वाला देश बन गया। ब्रिटेन (29,427) में मौत का आंकड़ा इटली (29,315) से भी ज्यादा हो गया है। इसके साथ पीएम बोरिस जॉनसन पर कोरोना से निपटने को लेकर दबाव बढ़ गया है। विपक्षी दलों ने जॉनसन पर आरोप लगाते हुए कहा, आंकड़े साबित करते हैं कि सरकार अस्पतालों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने में विफल साबित हुई है। साथ ही जांच भी धीमी गति से हो रही है। साथ ही ब्रिटेन के आधिकारिक दस्तावेजों में यह भी कहा गया है कि देश में कोरोना संदिग्धों की मौत को भी इस आंकड़े में जोड़ा जाए तो संख्या 30 हजार से अधिक हो जाएगी। हालांकि, संक्रमितों की संख्या इटली में ज्यादा है। इटली में 2,13,013 जबकि ब्रिटेन में 1,94,990 मरीज हैं।

इन राज्यों ने बिना राहत खोली अर्थव्यवस्था 
अमेरिका में इस सप्ताह आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों ने कारोबार दोबारा खोलने की अनुमति देे दी है जबकि महामारी के बढ़ते आंकड़ों में कोई राहत नहीं है। देश के मिनेसोटा, टेनेसी, टेक्सास, आयोवा, कंसास, इंडियाना और नेब्रास्का में लगातार वृद्धि जारी है लेकिन संक्रमण कम नहीं हुआ है। हालांकि न्यूयॉर्क सिटी, न्यू ऑर्लियंस व डेट्रोइट में कुछ सुधार देखा गया लेकिन शिकागो, लॉस एंजिलिस में हालात खराब हैं।

स्पेन : बेरोजगारी चार साल में सबसे अधिक
स्पेन में कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन के कारण बेरोजगारों की संख्या बढ़कर 38 लाख हो गई है। पिछले चार वर्ष में बेरोजगारी का यह आंकड़ा सर्वाधिक है। देश के श्रम मंत्रालय ने बताया, अप्रैल में 2,82,891 लोगों ने खुद को बेरोजगार के रूप में पंजीकृत कराया, जो मार्च की तुलना में आठ फीसदी अधिक था। आंकड़े पहले से ही बुरे थे, जो बढ़ते जा रहे हैं।

कनाडा : हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की खेप पहुंची… 
कनाडा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा, भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की 50 लाख गोलियों की पहली खेप टोरंटो पहुंच गई है। कनाडा में संक्रमण के मामले 60 हजार से ज्यादा हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 3,854 हो गई। 

ट्रंप प्रशासन की आंतरिक रिपोर्ट कहती है कि जून तक अमेरिका में संक्रमण के दो लाख मामले हो जाएंगे और रोज औसतन 3 हजार लोगों की मौतें होंगी। लेकिन देश की अर्थव्यवस्था इस कदर तबाह हो रही है कि राष्ट्रपति ट्रंप लगातार अमेरिकी राज्यों पर आर्थिक हालात दोबारा खोलने का दबाव बना रहे हैं। इस बीच देश के 6 से ज्यादा राज्य व्यवसायों को दोबारा खोलने की मंजूरी भी दे चुके हैं।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के हाथ लगे आंतरिक दस्तावेजों के मुताबिक, 1 जून को अमेरिका में दैनिक मौत का आंकड़ा करीब 3,000 पहुंच जाएगा जो अभी औसतन करीब 1,750 के आंकड़ों के मुकाबले 70% की वृद्धि कर जाएगा। संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी ने सरकारी मॉडलिंग के आधार पर माह के अंत तक रोज 2 लाख नए मामलों के सामने आने का अनुमान भी जताया है जो मौजूदा 25,000 दैनिक मामलों से काफी अधिक होंगे। ऐसे में निश्चित ही अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने की कोशिशें पूरे महाद्वीप को तबाह कर सकती है।

वाशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैलुएशन अब यह अनुमान लगा रहा है कि अगस्त की शुरुआत तक अमेरिका लगभग 1,35,000 मौतें होंगी जो मौजूदा मौतों से करीब-करीब दुगना है। व्हाइट हाउस ने न्यूयॉर्क टाइम्स की इस रिपोर्ट को विवादास्पद बताया है। 




Source link

Leave a comment