अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Mon, 04 May 2020 05:54 PM IST
दिल्ली सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिए कई बड़े फैसले
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज दिल्ली में कुछ दुकानों पर भीड़भाड देखी गई। अगर हमें पता चला कि किसी क्षेत्र से सोशल डिस्टेंसिंग काे मापदंडों के उल्लंघन किया गया है तो हमें उस क्षेत्र को सील करना होगा और वहां दी गई छूट को वापस लेना होगा।
केजरीवाल ने कहा कि दुकान मालिकों को यह जिम्मेदारी लेनी होगी, अगर किसी दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो दुकान बंद करा दी जाएगी
दिल्ली हिंसा में शहीद हुए आईबी इंस्पेक्टर के परिवार को इस हफ्ते मिलेंगे एक करोड़
सोमवार सुबह दिल्ली केबिनेट की बैठक में हुए जिसमें यह फैसला लिया गया कि दिल्ली दंगों में बेरहमी से मारे गए आईबी इंस्पेक्टर अंकित शर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। केजरीवाल ने बैठक के दौरान कहा, उनके परिवार के लिए हमने एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का एलान किया था। आज उस निर्णय को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। करोना के चलते इसमें देर हो गयी। उम्मीद है इसी हफ्ते उनके परिवार को राशि मिल जाएगी।
सभी ई-रिक्शा चालकों को भी देंगे 5000 रुपये की मदद, पीएसवी बैज हो न हो
इसके साथ ही केजरीवाल ने ये भी बताया कि, लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के ड्राइवरों की मदद के लिए हम पीएसवी बैज धारकों को 5000 रुपये सरकार दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस बीच हमें ये जानकारी मिली कि हजारों ई-रिक्शा के मालिकों के पास पीएसवी बैज नहीं है। आज कैबिनेट ने तय किया है कि ऐसे सभी ई-रिक्शा मालिकों को भी हम 5,000 रुपये की सहायता राशि देंगे।