अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Mon, 11 May 2020 10:50 PM IST
विमान सेवा शुरू करने की तैयारी
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
एयरपोर्ट को संचालित करने वाली कंपनी के अनुसार, काफी कम समय में ट्रॉली को सैनिटाइज करने के साथ ही जूतों को सैनिटाइज करने के लिए भी अलग से मैट्स लगाए गए हैं, ताकि जूतों पर अगर वायरस चिपकता है तो उसे खत्म कर सकें। वायरस से बचाव के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। यूवी टनल के माध्यम से सामान को संक्रमण रहित किया जाएगा।
सतह को संक्रमण से बचाने का भी उपाय किया गया है। एक ट्रॉली को पांच सेकेंड में संक्रमणमुक्त किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी जाएगी। डायल के अनुसार, हवा की गुणवत्ता व परिसर को संक्रमणमुक्त करने के लिए 700 यूवी लैंप लगाए गए हैं। 336 ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर जगह-जगह लगाए गए हैं।
कई तरह की योजनाएं तैयार
विमानों के संचालन के लिए कई तरह की योजनाएं भी तैयार की गई हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, शुरुआती दिनों में 30 प्रतिशत विमानों का संचालन किया जाएगा। हालात की समीक्षा के बाद धीरे-धीरे संख्या बढ़ाई जाएगी। सभी एयरपोर्ट पर उन जगहों की पहचान की जा रही है, जहां यात्रियों को परेशानी होती है। उनकी सहूलियत के लिए कर्मचारी तैनात रहेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग पर निगाह भी रखेंगे।
प्रवेश के दौरान कॉन्टैक्टलेस सिस्टम तैयार किया गया है, ताकि कोई यात्री एक-दूसरे के संपर्क में नहीं आ सके। रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर नागर विमानन महानिदेशालय, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ऑफिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सीआईएसएफ व एयरपोर्ट संचालित करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की संयुक्त टीम ने मुआयना किया।
Từ bài viết này mình tìm ra hướng giải quyết.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Web lừa đảo, đánh cắp thông tin người dùng, cảnh báo không nên truy cập!
Web lừa đảo, đánh cắp thông tin người dùng, cảnh báo không nên truy cập!