अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Sun, 26 Apr 2020 11:21 PM IST
ख़बर सुनें
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 877 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 54 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अभी भी 2533 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में अचानक मरीजों की संख्या इसलिए बढ़ी है क्योंकि पिछले 24 घंटे में 3518 सैंपल की जांच की गई, जो पहले से अधिक है।
भीमराव आंबेडकर अस्पताल में 29 कर्मचारी संक्रमित
रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में 29 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद इन कर्मचारियों को क्वारंटीन गया किया था और 21 अप्रैल को नमूने जांच के लिए भेजे गए थे।
मरकज के मौलाना साद की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
लॉकडाउन का उल्लंघन कर निजामुद़्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में धार्मिक आयोजन करने के आरोपी मौलाना मोहम्मद साद की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई है, जो अपराध शाखा को सौंपी जाएगी।
सीआरपीएफ के 15 जवान संक्रमित
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक बटालियन के 15 जवान कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इन्हें मंडोली स्थित कोविड निगरानी केंद्र में रखा गया है।
दिल्ली में दो और कंटेनमेंट जोन घोषित
दिल्ली में रविवार को दो और इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। इनमें कुम्हार गली, मुबारकपुर और गली नंबर तीन, चार व पांच, मजलिस पार्क व आदर्श नगर शामिल हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 97 हो गई है।
Mình thích cách bạn phân tích vấn đề.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Web có bố cục rõ ràng, dễ theo dõi.
Web lừa đảo, đánh cắp thông tin người dùng, cảnh báo không nên truy cập!