अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Sun, 03 May 2020 10:41 PM IST
दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का मुख्यालय सील कर दिया है। यहां एक शीर्ष अधिकारी के निजी सचिव और एक बस चालक के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद यह फैसला लिया गया। वहीं सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन में 13 और जवान कोरोना संक्रमित होने के बाद कुल संख्या 135 हो चुकी है। शनिवार तक इस बटालियन में 122 जवान संक्रमित थे। इसी बटालियन के एक कोरोना संक्रमित जवान की मौत सफदरजंग अस्पताल में हुई थी। जबकि एक स्वस्थ्य हो चुका है।
जानकारी के अनुसार रविवार को विशेष महानिदेशक (एसडीजी) पद पर काम कर रहे अधिकारी का निजी सचिव संक्रमित मिलने के बाद मुख्यालय को सील कर दिया है। इसी बीच मुख्यालय में ही तैनात बस चालक भी कोरोना संक्रमित मिला है। लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित बिल्डिंग को समयबद्ध तरीके से सील करने के लिए चिकित्सा दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्यक कदम उठाने के लिए जिला निगरानी अधिकारी को सूचित कर दिया है। साथ ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वालों की जांच शुरू हो चुकी है। दिल्ली में अभी तक सीआरपीएफ के अलावा आईटीबीपी और सीआईएसएफ के जवान भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
जामा मस्जिद-चांदनी महल में तैनात बीएसएफ के जवान संक्रमित
दिल्ली के जामा मस्जिद और चांदनी महल इलाके में तैनात बीएसएफ के जवान भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को 25 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीएसएफ के जवान पिछले काफी समय से दिल्ली के इन इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से तैनात हैं। रविवार को बीएसएफ की 126वीं बटालियन के इन जवानों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिलने के बाद इन्हें क्वारंटीन केंद्रों में रखा गया है। राहत की खबर है कि इनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिल रहे हैं। इससे पहले आरके पुरम इलाके में तैनात जवान भी संक्रमित मिले थे। अभी तक देश में 42 बीएसएफ के जवान कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से दो त्रिपुरा में हैं।
दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का मुख्यालय सील कर दिया है। यहां एक शीर्ष अधिकारी के निजी सचिव और एक बस चालक के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद यह फैसला लिया गया। वहीं सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन में 13 और जवान कोरोना संक्रमित होने के बाद कुल संख्या 135 हो चुकी है। शनिवार तक इस बटालियन में 122 जवान संक्रमित थे। इसी बटालियन के एक कोरोना संक्रमित जवान की मौत सफदरजंग अस्पताल में हुई थी। जबकि एक स्वस्थ्य हो चुका है।
जानकारी के अनुसार रविवार को विशेष महानिदेशक (एसडीजी) पद पर काम कर रहे अधिकारी का निजी सचिव संक्रमित मिलने के बाद मुख्यालय को सील कर दिया है। इसी बीच मुख्यालय में ही तैनात बस चालक भी कोरोना संक्रमित मिला है। लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित बिल्डिंग को समयबद्ध तरीके से सील करने के लिए चिकित्सा दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्यक कदम उठाने के लिए जिला निगरानी अधिकारी को सूचित कर दिया है। साथ ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वालों की जांच शुरू हो चुकी है। दिल्ली में अभी तक सीआरपीएफ के अलावा आईटीबीपी और सीआईएसएफ के जवान भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
जामा मस्जिद-चांदनी महल में तैनात बीएसएफ के जवान संक्रमित
दिल्ली के जामा मस्जिद और चांदनी महल इलाके में तैनात बीएसएफ के जवान भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को 25 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीएसएफ के जवान पिछले काफी समय से दिल्ली के इन इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से तैनात हैं। रविवार को बीएसएफ की 126वीं बटालियन के इन जवानों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिलने के बाद इन्हें क्वारंटीन केंद्रों में रखा गया है। राहत की खबर है कि इनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिल रहे हैं। इससे पहले आरके पुरम इलाके में तैनात जवान भी संक्रमित मिले थे। अभी तक देश में 42 बीएसएफ के जवान कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से दो त्रिपुरा में हैं।
Source link