न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 30 May 2020 06:31 PM IST
कोरोना वायरस से स्वस्थ्य हुए लोग
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
शनिवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,264 लोग स्वस्थ हुए हैं, यह एक दिन में दर्ज किए गए ठीक हुए मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। इस प्रकार, अब तक देश में कुल 82,369 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।
इसके परिणामस्वरूप अब कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर पिछले दिन की तुलना में 4.51% की बढ़ोतरी के साथ 47.40% हो गई है। स्वस्थ्य होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह से अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या भी 89,987 से घटकर 86,422 हो गई है। इनमें सभी सक्रिय मामलों की जांच विभिन्न अस्पतालों में चल रही है।
आंकड़ों के मुताबिक 29 मई 2020 तक, आईसीयू में कोविड-19 के 2.55%, वेंटीलेटर पर 0.48% और ऑक्सीजन के सहारे 1.96% रोगी हैं। इसके अलावा देशभर में 462 सरकारी प्रयोगशालाओं और 200 निजी प्रयोगशालाओं के माध्यम से परीक्षण क्षमता बढ़ी है और अब तक कोरोना के लिए अब तक 36,12,242 लोगों के परीक्षण किए गए हैं, जबकि शुक्रवार को ही 1,26,842 नमूनों का परीक्षण किया गया था।