Covid 19 India Updates Confirmed Cases In Rajasthan Crosses 3000 Coronavirus Spreading Outside Mumbai – राजस्थान में संक्रमित मरीज 3000 के पार, मुंबई के बाहर भी तेजी से बढ़े मामले




ख़बर सुनें

राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही वह देश का पांचवां राज्य है, जहां मरीजों की संख्या तीन हजार से ज्यादा हो चुकी है। इससे पहले, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में मरीजों की संख्या इसके पार पहुंच चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को 123 नए मरीजों की पुष्टि की, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 3009 हो गई है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया, बीते 24 घंटे में जयपुर में चार मरीजों की मौत हुई है। अब तक राज्य में 75 लोगों की जान जा चुकी है। नए मामलों में सबसे ज्यादा जोधपुर में 73 केस मिले हैं। इसके बाद चित्तौड़गढ़ में 19, जयपुर में 12, पाली में 11, कोटा में 3, राजसमुंद में 2 और बीकानेर, अलवर व उदयपुर में एक-एक मरीज मिला है। 1356 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिनमें से 923 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 

कुरनूल डीएम आइसोलेशन में
कुरनूल के निगमायुक्त के पॉजिटिव मिलने के बाद जिला कलेक्टर जी वीरपंडियन सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को राज्य में 67 नए मरीज मिलने की पुष्टि की, जिसमें से 25 कुरनूल जिले के हैं।

मुंबई के बाहर भी तेजी से बढ़े मामले
महाराष्ट्र में मुंबई के बाहर भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ठाणे और नवी मुंबई में 300 से ज्यादा और कल्याण डोंबिवली में 200 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। इस तरह ठाणे जिले में अब तक मरीजों की संख्या 1183 हो चुकी है। ठाणे शहर में 389, नवी मुंबई में 314, कल्याण डोंबिवली में 195 और मीरा भायंदर में 171 केस मिल चुके हैं। 

बंगाल में लॉकडाउन में छूट देने का फैसला अभी नहीं
देशभर में 4 मई से लागू तीसरे चरण के लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने कई छूट दी हैं लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार अभी इस संदर्भ कोई निर्णय नहीं ले सकी है। इसके चलते राज्य के ग्रीन और ऑरेंज जोन में हालात पहले जैसे ही हैं। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रही और सड़कों पर वाहन नजर नहीं आए। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव राजीव सिन्हा के नेतृत्व वाला कार्य बल ग्रीन और ऑरेंज जोन में दुकानों और प्रतिष्ठानों को खोलने का फैसला लेगी।

कर्नाटक : कलबुर्गी में एक और मौत, ग्रीन जोन में 21 मामले
कर्नाटक के कलबुर्गी में सोमवार को एक और मरीज की मौत हो गई। राज्य में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, सरकार ने सोमवार को 28 नए मामले मिलने की पुष्टि की है, जिनमें से 21 ग्रीन जोन घोषित हो चुके दावणगेरे से हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 642 संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 304 ठीक हो चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही वह देश का पांचवां राज्य है, जहां मरीजों की संख्या तीन हजार से ज्यादा हो चुकी है। इससे पहले, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में मरीजों की संख्या इसके पार पहुंच चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को 123 नए मरीजों की पुष्टि की, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 3009 हो गई है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया, बीते 24 घंटे में जयपुर में चार मरीजों की मौत हुई है। अब तक राज्य में 75 लोगों की जान जा चुकी है। नए मामलों में सबसे ज्यादा जोधपुर में 73 केस मिले हैं। इसके बाद चित्तौड़गढ़ में 19, जयपुर में 12, पाली में 11, कोटा में 3, राजसमुंद में 2 और बीकानेर, अलवर व उदयपुर में एक-एक मरीज मिला है। 1356 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिनमें से 923 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 




Source link

Leave a comment