अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Thu, 23 Apr 2020 06:45 AM IST
कोरोना वायरस के चलते देश लॉकडाउन के दूसरे चरण में है। बीते 15 मार्च से 19 दिन के लिए शुरू हुए इस लॉकडाउन 2.0 के आठ दिन में कोरोना मरीजों की संख्या देश में 10 हजार से बढ़कर 20 हजार पार हो चुकी है। 14 मार्च तक चले लॉकडाउन-1 के आखिरी दिन देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10,815 दर्ज की गई थी। जबकि कोरोना वायरस से 353 लोगों की मौत भी हुई थी।
अब ठीक आठ दिन बाद बुधवार को यह आंकड़ा बढ़कर 20,471 और मरने वालों का आंकड़ा 652 पहुंच चुका है। हालांकि सबसे बड़ी राहत की खबर है कि लॉकडाउन 2.0 में कोरोना वायरस की रिकवरी दर में बड़ा उछाल देखने को मिला है।
14 मार्च तक देश में महज 1190 लोग ही छुट्टी लेकर घर पहुंचे थे जबकि अब इनकी संख्या में 2770 लोग और बढ़ चुके हैं। देश में 3960 लोग कोरोना की चपेट में आने के बाद अब स्वस्थ्य होकर अपने परिवार के पास लौट चुके हैं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमित पहला मरीज 30 जनवरी को सामने आया था। तब से लेकर 1 मार्च तक देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 थी लेकिन 2 से लेकर 14 अप्रैल तक मरीजों की संख्या बढ़ती गई। शुरूआत से लेकर लॉकडाउन-1 के आखिरी दिन यानि 75 दिन में इन मरीजों की संख्या 10 हजार पार हो गई। जबकि 15 से 22 अप्रैल के बीच महज आठ दिन के भीतर मरीज 10 से बढ़कर 20 हजार पार हो गए।
लॉकडाउन 2.0 की घोषणा से अब तक रिकवरी दर
तारीख रिकवरी (फीसदी में)
- 14 अप्रैल 09.99
- 15अप्रैल 11.41
- 16अप्रैल 12.02
- 17 अप्रैल 13.06
- 18 अप्रैल 13.85
- 19 अप्रैल 14.19
- 20 अप्रैल 14.75
- 21 अप्रैल 17.48
- 22 अप्रैल 19.36
सार
- 14 मार्च को कोरोना ने 10 हजार का आंकड़ा किया था पार, अब 20 हजार पार पहुंचा
- लॉकडाउन-1 का आखिरी दिन था 14 मार्च, और इस समय तक 300 लोगों की मौत हो चुकी थी
- अस्पतालों से छुट्टी लेने वाले मरीज भी दोगुनी रफ्तार से हुए ठीक
विस्तार
कोरोना वायरस के चलते देश लॉकडाउन के दूसरे चरण में है। बीते 15 मार्च से 19 दिन के लिए शुरू हुए इस लॉकडाउन 2.0 के आठ दिन में कोरोना मरीजों की संख्या देश में 10 हजार से बढ़कर 20 हजार पार हो चुकी है। 14 मार्च तक चले लॉकडाउन-1 के आखिरी दिन देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10,815 दर्ज की गई थी। जबकि कोरोना वायरस से 353 लोगों की मौत भी हुई थी।
अब ठीक आठ दिन बाद बुधवार को यह आंकड़ा बढ़कर 20,471 और मरने वालों का आंकड़ा 652 पहुंच चुका है। हालांकि सबसे बड़ी राहत की खबर है कि लॉकडाउन 2.0 में कोरोना वायरस की रिकवरी दर में बड़ा उछाल देखने को मिला है।
14 मार्च तक देश में महज 1190 लोग ही छुट्टी लेकर घर पहुंचे थे जबकि अब इनकी संख्या में 2770 लोग और बढ़ चुके हैं। देश में 3960 लोग कोरोना की चपेट में आने के बाद अब स्वस्थ्य होकर अपने परिवार के पास लौट चुके हैं।
75 दिन में मिले थे पहले 10 हजार, अब मात्र 8 दिन में मरीजों की संख्या हुई दोगुनी
देश में कोरोना वायरस संक्रमित पहला मरीज 30 जनवरी को सामने आया था। तब से लेकर 1 मार्च तक देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 थी लेकिन 2 से लेकर 14 अप्रैल तक मरीजों की संख्या बढ़ती गई। शुरूआत से लेकर लॉकडाउन-1 के आखिरी दिन यानि 75 दिन में इन मरीजों की संख्या 10 हजार पार हो गई। जबकि 15 से 22 अप्रैल के बीच महज आठ दिन के भीतर मरीज 10 से बढ़कर 20 हजार पार हो गए।
लॉकडाउन 2.0 की घोषणा से अब तक रिकवरी दर
तारीख रिकवरी (फीसदी में)
- 14 अप्रैल 09.99
- 15अप्रैल 11.41
- 16अप्रैल 12.02
- 17 अप्रैल 13.06
- 18 अप्रैल 13.85
- 19 अप्रैल 14.19
- 20 अप्रैल 14.75
- 21 अप्रैल 17.48
- 22 अप्रैल 19.36
Source link