Covid 19: 3 Lakh 86 Thousand Test Conducted Says Icmr Dr R Gangakhedkar – अबतक तीन लाख 86 हजार टेस्ट, अभी हॉटस्पॉट जोन में ही टेस्ट हो रहे: आईसीएमआर




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 19 Apr 2020 05:35 PM IST

ख़बर सुनें

आईसीएमआर ने रविवार को बताया कि देश में अबतक तीन लाख 86 हजार कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं। डॉ. आर गंगाखेड़कर ने कहा कि आईसीएमआर और निजी दोनों लैब में तेज गति से कोरोना वायरस टेस्ट हो रहे हैं। अभी हॉटस्पॉट इलाकों में ही ये टेस्ट किए जा रहे हैं।

डॉ. आर गंगाखेड़कर ने क्या-क्या कहा 

  • अबतक तीन लाख 86 हजार कोरोना वायरस टेस्ट हुए हैं।
  • कल 37,173 टेस्ट हुए जिसमें से 29,287 टेस्ट आईसीएमआर लैब में हुए हैं।
  • आईसीएमआर के नेटवर्क में 194 लैब हैं जहां टेस्ट हो रहे हैं। 
  • 7886 टेस्ट 82 निजी लैब में भी हुए हैं।
  • हॉटस्पॉट इलाके में जिन्हें भी एंफ्लुएंजा जैसे लक्षण होंगे उनका ही टेस्ट होगा।
  • 17 अलग अलग ग्रुप वैक्सीन की खोज में जुटे हैं, चार और ग्रुप भी हैं। ये जानवर पर टेस्ट कर चुके हैं। अब इससे आगे जा रहे हैं। जो भी सफल होगा, उसका फायदा हमें भी मिलेगा। 
  • इस सवाल पर कि क्या सरकार अपनी रणनीति में बदलाव कर रही कि अस्पताल आने वाले सभी लोगों का टेस्ट किया जाए, डॉ. गंगाखेड़कर ने कहा कि हॉटस्पॉट में जिसे भी एंफ्लुएंजा जैसे लक्षण होंगे, सिर्फ उन्हीं का टेस्ट होगा। 
     

अबतक 507 की मौत

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल मरीजों की संख्या 15712 पहुंच गई है, 507 की मौत हुई है जबकि 2231 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 23 राज्यों के 54 जिलों में 14 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
 

आईसीएमआर ने रविवार को बताया कि देश में अबतक तीन लाख 86 हजार कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं। डॉ. आर गंगाखेड़कर ने कहा कि आईसीएमआर और निजी दोनों लैब में तेज गति से कोरोना वायरस टेस्ट हो रहे हैं। अभी हॉटस्पॉट इलाकों में ही ये टेस्ट किए जा रहे हैं।

डॉ. आर गंगाखेड़कर ने क्या-क्या कहा 

  • अबतक तीन लाख 86 हजार कोरोना वायरस टेस्ट हुए हैं।
  • कल 37,173 टेस्ट हुए जिसमें से 29,287 टेस्ट आईसीएमआर लैब में हुए हैं।
  • आईसीएमआर के नेटवर्क में 194 लैब हैं जहां टेस्ट हो रहे हैं। 
  • 7886 टेस्ट 82 निजी लैब में भी हुए हैं।
  • हॉटस्पॉट इलाके में जिन्हें भी एंफ्लुएंजा जैसे लक्षण होंगे उनका ही टेस्ट होगा।
  • 17 अलग अलग ग्रुप वैक्सीन की खोज में जुटे हैं, चार और ग्रुप भी हैं। ये जानवर पर टेस्ट कर चुके हैं। अब इससे आगे जा रहे हैं। जो भी सफल होगा, उसका फायदा हमें भी मिलेगा। 
  • इस सवाल पर कि क्या सरकार अपनी रणनीति में बदलाव कर रही कि अस्पताल आने वाले सभी लोगों का टेस्ट किया जाए, डॉ. गंगाखेड़कर ने कहा कि हॉटस्पॉट में जिसे भी एंफ्लुएंजा जैसे लक्षण होंगे, सिर्फ उन्हीं का टेस्ट होगा। 
     

अबतक 507 की मौत

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल मरीजों की संख्या 15712 पहुंच गई है, 507 की मौत हुई है जबकि 2231 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 23 राज्यों के 54 जिलों में 14 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
 






Source link

Leave a comment