No Decision On Resumption Of Domestic, Intl Flights Says Hardeep Singh Puri – ‘सरकार के फैसले के बाद ही घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू करें एयरलाइंस’




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 19 Apr 2020 05:35 AM IST

हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय विमानन मंत्री

ख़बर सुनें

एअर इंडिया द्वारा 3 मई के बाद बुकिंग शुरू करने की घोषणा के बाद विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने साफ किया है कि विमानन कंपनियां सरकार के फैसले के बाद ही बुकिंग शुरू करें। उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी, विमानन मंत्रालय स्पष्ट करता है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

इससे पहले दिन में, एअर इंडिया ने कहा था कि उसने कुछ मार्गों पर चार मई से घरेलू उड़ानों के लिये और एक जून से चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये बुकिंग शुरू की है। कुछ दिन पहले, इंडिगो ने घोषणा की थी कि वह चार मई से चरणबद्ध तरीके से उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी।

एअर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, ‘‘ मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए हमने तीन मई 2020 तक अपनी सभी घरेलू और 31 मई 2020 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग रोक रखी है।’ बयान के अनुसार, ‘चुनिंदा घरेलू हवाई मार्ग पर यात्रा के लिए चार मई और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एक जून से उड़ानें उपलब्ध होंगी।’

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन का दूसरा चरण तीन मई को समाप्त होगा। लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं।

सार

  • विमानन मंत्री ने साफ किया कि विमानन एयरलाइंस सरकार के फैसले के बाद ही बुकिंग शुरू करें
  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अभी कोई फैसला नहीं
  • एअर इंडिया द्वारा 3 मई के बाद बुकिंग शुरू करने की घोषणा

विस्तार

एअर इंडिया द्वारा 3 मई के बाद बुकिंग शुरू करने की घोषणा के बाद विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने साफ किया है कि विमानन कंपनियां सरकार के फैसले के बाद ही बुकिंग शुरू करें। उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी, विमानन मंत्रालय स्पष्ट करता है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

इससे पहले दिन में, एअर इंडिया ने कहा था कि उसने कुछ मार्गों पर चार मई से घरेलू उड़ानों के लिये और एक जून से चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये बुकिंग शुरू की है। कुछ दिन पहले, इंडिगो ने घोषणा की थी कि वह चार मई से चरणबद्ध तरीके से उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी।

एअर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, ‘‘ मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए हमने तीन मई 2020 तक अपनी सभी घरेलू और 31 मई 2020 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग रोक रखी है।’ बयान के अनुसार, ‘चुनिंदा घरेलू हवाई मार्ग पर यात्रा के लिए चार मई और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एक जून से उड़ानें उपलब्ध होंगी।’

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन का दूसरा चरण तीन मई को समाप्त होगा। लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं।




Source link

Leave a comment